आईपीएल ऑक्शन 2025 की 5 बड़ी बातें

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस बार कई ऐसी चीजें देखने को मिली है जिसमें से एक इटली के प्लेयर का रजिस्ट्रेशन है। आइए जानते हैं मेगा ऑक्शन की 5 बड़ी बातें।

पहली बार इटली का खिलाड़ी
01 / 05

पहली बार इटली का खिलाड़ी

मेगा ऑक्शन 2025 में पहली बार इटली के खिलाड़ी ने रजिस्ट्रेशन किया है। इटली के तेज गेंदबाज थॉमस ड्रेका ने खुद को 30 लाख की बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है।इस साल जून में इटली के लिए पदार्पण करने के बाद से इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अगस्त में ग्लोबल टी20 कनाडा में अच्छा प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।और पढ़ें

बेन स्टोक्स के बिना आईपीएल 2025
02 / 05

बेन स्टोक्स के बिना आईपीएल 2025

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स आईपीएल के पिछले सीजन का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने इस बार भी रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। इसका मतलब साफ है कि आईपीएल 2025 बेन स्टोक्स के बिना ही होगा और यह उनके फैंस के लिए एक झटका है।

जेम्स एंडरसन एंट्री
03 / 05

जेम्स एंडरसन एंट्री

क्रिकेट से संन्यास ले चुके महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहली बार आईपीएल के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। उन्होंने खुद को 2 करोड़ की बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है। वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज हैं और उन्हें लेने के लिए कई टीम आपस में भिड़ सकती हैं।

केवल 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिटेन
04 / 05

केवल 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिटेन

आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बोलबाला रहता है, लेकिन इस बार ऐसा देखने को मिला है। ऑक्शन में इस बार 76 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया। इससे पहले ऐसा पहली बार हुआ जब केवल 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कमिंस और हेड को रिटेन किया गया।

आईपीएल में अमेरिकी खिलाड़ी
05 / 05

आईपीएल में अमेरिकी खिलाड़ी

इस मेगा ऑक्शन में भारत में जन्मे अमेरिका के मध्यम तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर ने भी रजिस्ट्रेशन किया है। साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान खींचने वाले नेत्रवलकर भी नीलामी में अपना भाग्य आजमाएंगे। इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited