रोहित का 3 घंटे वाला बयान हुआ वायरल

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद एक बार फिर रोहित शर्मा ने साबित किया कि वह कप्तान नहीं एक लीडर हैं। परिस्थिति कोई भी हो वह अपने खिलाड़ियों का खुलकर समर्थन करते हैं। मैच के बाद उनका 3 घंटे वाला बयान भी इसी बात का सबूत है।

01 / 05
Share

हार के बाद भी नहीं छोड़ा साथ

रोहित चाहते तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 8 विकेट की हार का ठीकरा वह अपने बल्लेबाजों पर फोड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने साबित किया कि वह एक लीडर हैं और अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं।

02 / 05
Share

रोहित ने मानी गलती

रोहित ने चिन्नास्वामी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के अपने फैसले को गलत माना और स्वीकार किया कि उनसे पिच को पढ़ने में चूक हुई। यह उनके बड़प्पन को दिखाता है जिसकी तारीफ लक्ष्मण ने भी की थी।

03 / 05
Share

रोहित का 3 घंटे वाला बयान

हार के बाद रोहित ने एक और बयान दिया। तीन घंटे’ भारतीय टीम की काबिलियत तय नहीं करेंगे और इस आधार पर खिलाड़ियों के बारे में कोई भी निर्णय अनुचित होगा। पहली पारी में टीम इंडिया 46 रन पर ढेर हो गई थी।

04 / 05
Share

टेस्ट में हुई अच्छी चीजें

हम कोशिश करेंगे कि इस टेस्ट के बारे में ज्यादा न सोचें और बाकी बचे मैच में वापसी करें। हमने पहले भी ऐसे करके दिखाया है और इस टीम में वो दमखम है।

05 / 05
Share

पंत को दी हिदायत

रोहित ने पंत को हिदायत दी। उन्होंने कहा उसके पैर का बहुत बड़ा ऑपरेशन हुआ था। हमें बस थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। जब वह बल्लेबाजी कर रहा था, तब भी वह आराम से नहीं दौड़ रहा था।