रिटेंशन से पहले इस खिलाड़ी को लेकर मचा घमासान, 3 टीमें भिड़ीं
IPL RETENTION 2025: आईपीएल रिटेंशन की आखिरी तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है टीम की बैचेनी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में रिटेंशन से पहले एक ऑलराउंडर को अपना बनाने के लिए 3 टीमें इंटरेस्टेड नजर आ रही हैं।
डिमांड में वाशिंगटन सुंदर
रिटेंशन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले वाले वाशिंगटन सुंदर का डिमांड काफी बढ़ गया। रिपोर्ट की मानें तो एक-दो नहीं बल्कि 3 टीमें सुंदर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।
आईपीएल में नहीं रहा है शानदार प्रदर्शन
टीम वाशिंगटन सुंदर के मौजूदा फॉर्म को देखकर अपनी रुचि दिखा रहे हैं। क्योंकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन औसत ही रहा है। पिछले सीजन वह केवल 2 ही मैच खेल पाए थे जिसमें 1 विकेट लिए थे।
गुजरात टाइटंस
वाशिंगटन सुंदर में जो तीन टीमें इंटरेस्टेड हैं उनमें पहला नाम गुजरात टाइटंस का है।पिछले सीजन शमी के न होने से टीम ने गेंदबाजी में संघर्ष किया था। ऐसे में अगर राशिद जाते हैं तो वाशिंगटन सुंदर उनके लिए एक अच्छा विकल्प हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स
वाशिंगटन सुंदर के पीछे दूसरे दूसरी टीम चेन्नई सुपर किंग्स हैं। लगता है टीम उनमें रवींद्र जडेजा का विकल्प तलाश रही हैं। जडेजा टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया था।
मुंबई इंडियंस
सुंदर में दिलचस्पी दिखाने वाली तीसरी टीम मुंबई इंडियंस है। मुंबई में स्पिनर के तौर पर पियूष चावला हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस वाशिंगटन सुंदर में पियूष का विकल्प तलाश रही है।
IPL 2025 ऑक्शन में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये 5 खिलाड़ी
खजाने के साथ सालों पहले दफन हो गया था शख्स, अब ढूंढने वाले की बदल गई किस्मत
Bangkok Tour: ये जगह हैं बैंकॉक में घूमने के लिए बेस्ट, IRCTC लाया बेहद सस्ता टूर पैकेज
द्रौपदी नहीं बल्कि ये थीं महाभारत की सबसे सुंदर महिला, भगवान कृष्ण से करती थीं अटूट प्रेम
आलिया की ननद की शादी में यूं संस्कारी बहू बनीं थीं ऐश्वर्या की ननद की श्वेता बच्चन.. नीली साड़ी में लगीं थी प्यारी, ऐसा था पूरा लुक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited