पहले ही प्रयास में आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी
क्रिकेट की दुनिया के 3 लकी क्रिकेटरों की बात करें तो उसमें से दो खिलाड़ी भारत से हैं। ये खिलाड़ी इसलिए क्रिकेट की दुनिया के सबसे लकी रहे हैं क्योंकि इन्होंने पहले ही प्रयास में आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है।
क्रिकेट के लकी क्रिकेटर
बेहद कम खिलाड़ी हैं जिसके आईपीएल जीतने का सपना पूरा हो पाता है और उससे भी कम हैं जिन्होंने आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप दोनों जीता है। आज उन्हीं खिलाड़ियों की बात करेंगे जो पहले ही प्रयास में दोनों जीतने में कामयाब रहे।
युसूफ पठान
युसूफ पठान वह पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप जीता। साल 2007 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया जब चैंपियन बनी तो पठान उस टीम में मौजूद थे।
युसूफ पठान
युसूफ पठान ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीता। राजस्थान शेन वॉर्न की कप्तानी में पहली बार आईपीएल चैंपियन बना था।
सुनील नरेन
सुनील नरेन दूसरे ऐसे लकी खिलाड़ी हैं। नरेन ने साल 2012 में पहले केकेआर से खेलते हुए आईपीएल ट्रॉफी उठाई और फिर इसी साल वह टी20 वर्ल्ड चैंपियन भी बने।
सुनील नरेन
सुनील नरेन आईपीएल जीतने के बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन बने जब वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराकर यह खिताब अपने नाम किया।
संजू सैमसन
संजू सैमसन ने साल 2012 में केकेआर के लिए आईपीएल ट्रॉफी उठाई और जब उन्हें पहली बार साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई।
संजू सैमसन
संजू सैमसन ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई। हालांकि, उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
IPL ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों पर हुई है पैसों की बरसात, जानिए कौन है टॉप पर
इरफान ने पत्नी के मूड से की पर्थ पिच की तुलना, जानें क्या है मामला
Numerology: इस मूलांक वालों से कभी नहीं लें पंगा, इनकी कही हर बात हो जाती है सच!
IPL के पहले सीजन में सबसे महंगे बिकने वाले पांच खिलाड़ी, टॉप पर रहे थे धोनी
डॉक्टर की ड्यूटी के साथ UPSC की तैयारी, तरुणा पहले प्रयास में पास, पहनेंगी IPS की वर्दी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited