IPL 2025 ऑक्शन में मालामाल हो जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, अगर अपनी टीम का साथ छोड़ा
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन काफी रोमांचक होने वाला है। 18वें संस्करण से पहले मेगा ऑक्शन आयोजित किया जाएगा जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऑक्शन में कौन से खिलाड़ियों पर ऊंची बोली लगेगी इसे लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है ऐसे में हम ऐसे तीन खिलाड़ियों का नाम बताने जा रहे हैं जो अगर ऑक्शन में उतर गए तो पैसों की बरसात हो सकती है।
आईपीएल मेगा ऑक्शन में होंगे बड़े बदलाव
इंडियन प्रीमियर लीग में हर चार साल में एक मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाता है। इसमें टीमें पूरी तरह से बदल जाती है। ऑक्शन से पहले टीमों को केवल 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की परमिशन होती है ऐसे में कई बड़े खिलाड़ी छूट जाते हैं। वहीं
मिचेल स्टार्क का टूट सकता है रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क हैं जिन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में केकेआर ने 24.45 करोड़ रुपए में खरीदा था हालांकि अगर कुछ बड़े खिलाड़ी ऑक्शन में आते हैं तो स्टार्क का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं उनके नाम।
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से इस फ्रेंचाइज के साथ जुड़े हुए हैं और अपनी कप्तानी में 5 खिताब भी जीता चुके हैं। हालांकि पिछले सीजन उन्हें अचानक कप्तानी से हटाने के बाद से ही हिटमैन की मुंबई से विदाई की चर्चाएं तेज है।
ये टीमें कर सकती है रोहित को टार्गेट
अगर रोहित शर्मा ऑक्शन में आते हैं तो उन्हें खरीदने के लिए टीमें करोड़ो रुपए देने को तैयार हो सकती है। रोहित राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स या फिर लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हो सकते हैं।
जैक फ्रेजर मैकगर्ग
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। जैक अगर ऑक्शन में आते हैं तो कई टीमें इस विस्फोटक ओपनर को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
एडन मारक्रम
सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान एडन मारक्रम का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था उन्हें अचानक कप्तानी से भी हटा दिया गया था। ऐसे में अगर वे टीम से बाहर होने का फैसला लेते हैं और ऑक्शन में आते हैं तो कई टीमें उन पर ऊंची बोली लगा सकती है।
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited