इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में ऐसी होगी भारत की मजबूत प्लेइंग-11
Team India Strong Playing 11 in 3rd T20 vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांच मुकाबला जारी है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया की ऐसी मजबूत प्लेइंग-11 हो सकती है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
कब खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार यानी 28 जनवरी 2025 को खेला जाएगा।
टीम इंडिया की नजर सीरीज पर
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की नजर पांच टी20 मैचों की सीरीज पर है। टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबले में जीत हासिल कर ली है और अब सूर्या की नजर तीसरी जीत पर है।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले भारत के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी पर नजर रहेगी। संजू का बल्ला अभी तक शांत रहा है, जबकि तिलक और अभिषेक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चुके हैं।
इनकी कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार है।
ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की ऐसी मजबूत प्लेइंग-11 होगी। टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है।
विदेशियों की फेवरेट है भारत की ये 5 जगहें, लिस्ट में नंबर 1 वाली तो बन चुकी है जन्नत
चैंपियंस ट्रॉफी के 5 अनोखी बातें जो आप नहीं जानते
Stars Spotted Today: बेटे अबराम संग स्पॉट हुए शाहरुख खान, साथ नजर आए करीना कपूर-सैफ अली खान
IPL 2025 में हर टीम के यंगेस्ट और ओल्डेस्ट खिलाड़ी
लिवर में जमा फैट को खुरेंचकर निकाल फेंकेगा इस दाल का पानी, Fatty Liver के मरीजों के लिए करेगा अमृत का काम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited