भारत के लिए लगातार 5 टी20 पारियों में यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज

India vs England 3rd T20 Match: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार है। टीम इंडिया ने पांच टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से शिकस्त दी और सीरीज में 2-0 से बढ़त को बरकरार रखा। अब दोनों टीमों के बीच मंगलवार को सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की नजर लगातार तीसरी जीत के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमाने पर होगी। इस मुकाबले से पहले टीम के पांच खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने टीम के लिए पिछले पांच मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

तिलक वर्मा
01 / 05

तिलक वर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ तिलक वर्मा ने जिताऊ पारी खेली। उन्होंने टीम इंडिया के लिए पिछले पांच मैच सबसे ज्यादा रन 338 रन बनाए हैं।

संजू सैमसन
02 / 05

संजू सैमसन

इंग्लैंड के खिलाफ संजू सैमसन बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। लेकिन वे टीम इंडिया के लिए पिछले पांच मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने टीम के लिए 327 रन बनाए हैं।

केएल राहुल
03 / 05

केएल राहुल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का भी बल्ला जमकर चला है। उन्होंने पिछले पांच मैचों में कुल 303 रन बनाए हैं।

विराट कोहली
04 / 05

विराट कोहली

टी20 को अलविदा कह चुके विराट कोहली भी पिछले पांच मैचों में जमकर रन बनाए थे। उन्होंने पांच टी20 पारियों में 295 रन बनाए थे।

सूर्यकुमार यादव
05 / 05

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी रन बनाने के मामले पिछले नहीं हैं। उन्होंने पिछले पांच टी20 पारियों में कुल 294 रन बनाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited