भारत के लिए लगातार 5 टी20 पारियों में यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज

India vs England 3rd T20 Match: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार है। टीम इंडिया ने पांच टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से शिकस्त दी और सीरीज में 2-0 से बढ़त को बरकरार रखा। अब दोनों टीमों के बीच मंगलवार को सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की नजर लगातार तीसरी जीत के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमाने पर होगी। इस मुकाबले से पहले टीम के पांच खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने टीम के लिए पिछले पांच मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

01 / 05
Share

तिलक वर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ तिलक वर्मा ने जिताऊ पारी खेली। उन्होंने टीम इंडिया के लिए पिछले पांच मैच सबसे ज्यादा रन 338 रन बनाए हैं।

02 / 05
Share

संजू सैमसन

इंग्लैंड के खिलाफ संजू सैमसन बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। लेकिन वे टीम इंडिया के लिए पिछले पांच मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने टीम के लिए 327 रन बनाए हैं।

03 / 05
Share

केएल राहुल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का भी बल्ला जमकर चला है। उन्होंने पिछले पांच मैचों में कुल 303 रन बनाए हैं।

04 / 05
Share

विराट कोहली

टी20 को अलविदा कह चुके विराट कोहली भी पिछले पांच मैचों में जमकर रन बनाए थे। उन्होंने पांच टी20 पारियों में 295 रन बनाए थे।

05 / 05
Share

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी रन बनाने के मामले पिछले नहीं हैं। उन्होंने पिछले पांच टी20 पारियों में कुल 294 रन बनाए हैं।