T20 में शतक जड़ने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज, तिलक वर्मा इस नंबर पर

IND vs SA T20 Match: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का एक बार फिर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। चार टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से शिकस्त दी और सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा की शानदार पारी देखने को मिली। उन्होंने महज 51 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने 107 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाया। शतक जड़ते ही उनका नाम युवा शतकवीरों की लिस्ट में शामिल हो गया। आइए जानते हैं कि भारत के टॉप-5 युवा बल्लेबाजों में किस नंबर पर है।

01 / 05
Share

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल के नाम टी20 में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने 21 साल 279 दिन में शतकीय पारी खेली थी।

02 / 05
Share

तिलक वर्मा

तिलक वर्मा टी20 में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने 22 साल और 5 दिन में शतकीय पारी खेली है।

03 / 05
Share

शुभमन गिल

टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल टी20 में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने 23 साल और 146 दिन में शतकीय पारी खेली थी।

04 / 05
Share

सुरेश रैना

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे सुरेश रैना टी20 में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने 23 साल 156 दिन में शतकीय पारी खेली थी।

05 / 05
Share

अभिषेक शर्मा

टीम के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टी20 में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने 23 साल 307 दिन में शतकीय पारी खेली थी।