रोहित शर्मा के चहेते की हुई 9 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी

Tilak Verma Returns in Team India: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के ग्वालियर में आगाज होने से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका शिवम दुबे के चोटिल होकर टीम से बाहर होने से लगा। टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे शिवम दुबे की पीठ में चोट लगी है और वो पूरी सीरीज के लिए अनुपलब्ध हैं। ऐसे में चयनसमिति ने आनन-फानन में टीम में बदलाव करते हुए मुंबई इंडियन्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले वर्मा जी के बेटे को शामिल करने का ऐलान किया।

01 / 05
Share

तिलक वर्मा की हुई वापसी

टीम इंडिया के लिए 16 टी20आई और 4 वनडे मैच खेल चुके तिलक वर्मा की आईपीएल के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। इस वजह से वो टीम से बाहर हो गए थे। और पढ़ें

02 / 05
Share

जनवरी में खेला था आखिरी मुकाबला

तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेला था। 9 महीने लंबे अंतराल के बाद तिलक की वापसी टीम इंडिया में हुई है।और पढ़ें

03 / 05
Share

दलीप ट्रॉफी में जड़ा था शानदार शतक

तिलक वर्मा ने चोट से उबरने के बाद दलीप ट्रॉफी में इंडिया-ए की टीम से खेलते हुए अपने फॉर्म और फिटनेस को साबित किया था। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में 111*(193) रन की नाबाद पारी खेली थी।और पढ़ें

04 / 05
Share

आईपीएल 2024 में किया बेहतरीन प्रदर्शन

तिलक वर्मा ने आईपीएल 2024 में खेले 13 मैच में 3 बार नाबाद रहते हुए 416 रन 41.60 के औसत से बनाए थे। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। 65 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। तिलक वर्मा को रोहित शर्मा बहुत पसंद करते हैं। और पढ़ें

05 / 05
Share

ऐसा रहा है टी20 में तिलक का प्रदर्शन

तिलक वर्मा का टी20 मैचों में प्रदर्शन शानदार रहा है उन्होंने 83 मैच की 81 पारियों में 40.29 के औसत और 143.32 की इकोनॉमी से 2458 रन बनाए हैं। दिसमें एक शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 121 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।और पढ़ें