मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियन्स को मिली खुशखबरी

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलने वाले टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने चोट से उबरकर मैदान पर धमाकेदार वापसी की है। तिलक वर्मा चोट की वजह से टीम इंडिया के जिंबाब्वे और श्रीलंका के दौरे पर नहीं जा सके थे। ऐसे में उन्होंने दलीप ट्रॉफी में इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए इंडिया-डी के खिलाफ शानदार शतक जड़कर अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। मुंबई इंडियन्स के लिए 21 वर्षीय तिलक का शतक खुशखबरी और मेगा ऑक्शन से पहले उनके लिए रिटेंशन की समस्या को बढ़ाने वाला भी है।

01 / 05
Share

तीसरे पायदान पर की बल्लेबाजी

तिलक वर्मा ने कप्तान मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे और प्रथम सिंह का साथ देते हुए टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया।

02 / 05
Share

91 गेंद में पूरा किया अर्धशतक

तिलक वर्मा ने 91 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनका दलीप ट्रॉफी में पहला अर्धशतक है।

03 / 05
Share

177 गेंद में तिलक ने जड़ा शतक

तिलक ने अपनी अर्धशतकीय पारी को आगे बढ़ाते हुए अपना शतक 177 गेंद में पूरा कर लिया। ये दलीप ट्रॉफी में उनका पहला शतक है। 111(193) रन बनाकर तिलक नाबाद रहे।

04 / 05
Share

उंगली में लगी थी तिलक के चोट

तिलक वर्मा उंगली में चोट लगने की वजह से क्रिकेट से दूर थे। आईपीएल 2024 के दौरान उनके हाथ की उंगली फ्रैक्चर हो गई थी। उस चोट से उबरने के बाद तिलक वर्मा ने शानदार शतक जड़ा है।

05 / 05
Share

मुंबई इंडियन्स के हैं सदस्य

तिलक वर्मा ने आईपीएल 2024 में खेले 13 मैच में 3 बार नाबाद रहते हुए 416 रन 41.60 के औसत से बनाए थे। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। 65 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।