IPL 2025 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के मैच विनर की लिस्ट

Mumbai Indians Match Winner List: मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में 119.8 करोड़ रुपये खर्च कर 23 खिलाड़ियों का मजबूत स्क्वॉड तैयार किया है। इस स्क्वॉड में मैच विनर की भरमार है।

01 / 06
Share

मुंबई के मैच विनर

पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था। टीम का यह प्रयोग कामयाब नहीं रहा और वह प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई। लेकिन इस बार टीम ट्रॉफी जीतने की दावेदार है क्योंकि इसमें मैच विनर की भरमार है।

02 / 06
Share

हार्दिक पांड्या

मुंबई के कप्तान के तौर पर हार्दिक के लिए पहला साल काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इस बार परिस्थितियां अलग है और उन्हें बाकी खिलाड़ियों का भरपुर साथ मिला है।

03 / 06
Share

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव के तो क्या ही कहने। जब-जब मुंबई ने अच्छा किया है उसमें सूर्या का बल्ला खूब चला है। मिडिल ऑर्डर में सूर्या जैसा बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए वरदान है।

04 / 06
Share

तिलक वर्मा

तिलक वर्मा हालिया कुछ महीनों में गजब फॉर्म में हैं। यही फॉर्म अगर उनका आईपीएल तक रहता है तो वह मुंबई के लिए इस सीजन एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

05 / 06
Share

रोहित शर्मा

मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा किसी भी मैच को अपने दम पर जीता सकते हैं। उन पर कप्तानी का दबाव नहीं है और वह इस बार और भी खतरनाक अंदाज में बैटिंग कर सकते हैं।

06 / 06
Share

गेंदबाजी जोड़ी

मुंबई में जहां स्टार बल्लेबाजों की भरमार है तो वहीं गेंदबाजी में भी टीम के पास जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे चैंपियन गेंदबाज मौजूद हैं जो किसी भी बैटिंग लाइनअप को परेशान कर सकते हैं।