T20I में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

Fastest Century for India In T20Is: भारत के 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने चोट से उबरकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार दो शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया। पहले शतक के साथ तिलक अंतरराष्ट्रीय टी20 में शतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बने। इसके बाद लगातार दूसरे मैच में सैकड़ा जड़कर अपने इस रिकॉर्ड में चार चांद लगा लिए। तिलक अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार दो शतक जड़ने वाले भी दुनिया के पांचवें और सबसे युवा बल्लेबाज बने। तिलक ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में अपना दूसरा शतक महज 41 गेंद में जड़ दिया और सबसे तेज अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। आइए जानते हैं टीम इंडिया के लिए किन पांच खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे तेज T20I शतक?

रोहित शर्मा
01 / 06

रोहित शर्मा

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड टीम इंडिया को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में इंदौर में 35 गेंद में अपना शतक पूरा किया था। यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में साझा रूप से सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।और पढ़ें

संजू सैमसन
02 / 06

संजू सैमसन

धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में दूसरे पायदान पर हैं। सैमसन ने साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 40 गेंद में शतक पूरा किया था। वो संजू के करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक था।

तिलक वर्मा
03 / 06

तिलक वर्मा

भारत के युवा स्टार तिलक वर्मा ने शुक्रवार को वांडरर्स में सीरीज के चौथे और निर्णायक टी20 मुकाबले में 41 गेंद में अपना दूसरा टी20 शतक पूरा किया। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा अंतरराष्ट्रीय टी20 में जड़ा तीसरा सबसे तेज शतक है।

सूर्यकुमार यादव
04 / 06

सूर्यकुमार यादव

भारत के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में चौथा सबसे तेज शतक जड़ा है। सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2023 में 45 गेंद में अपना शतक पूरा किया था।

अभिषेक शर्मा
05 / 06

अभिषेक शर्मा

युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों में पांचवें पायदान पर साझा रूप से काबिज हैं। अभिषेक ने जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में 45 गेंद में अपना शतक पूरा किया था।

केएल राहुल
06 / 06

केएल राहुल

टी20 टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल के नाम टीम इंडिया के लिए साझा रूप से पांचवां सबसे तेज अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक दर्ज है। राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2016 में फ्लोरिडा में 46 गेंद में सैकड़ा जड़ा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited