थाला और थलाईवा के बाद चेन्नई नहीं भूलेगा तिलक 'राज'

​Tilak Verma Inning: चेन्नई एमएस धोनी और रजनीकांत के लिए मशहूर है, लेकिन शनिवार को उसमें एक और नाम जुड़ गया। तिलक वर्मा ने जिस तरह की पारी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में खेली। उन्हें भूल पाना चेन्नई के फैंस के लिए आसान नहीं होगा।

01 / 08
Share

तिलक की पारी को सूर्य नमस्कार

इंग्लैंड ने चेन्नई में हर वो चीज किया की जिससे उसका जीत का खाता खुल सकता था, लेकिन एक चीज में वह फेल रहे। अभिषेक शर्मा तैयारी करने वाले इंग्लैंड के सामने तिलक वर्मा आ गए। तिलक ने ऐसी जुझारू पारी खेली जिसे देखकर सूर्यकुमार यादव को भी उनके सामने झूकना पड़ा।

02 / 08
Share

तिलक की न भूलने वाली पारी

तिलक वर्मा ने 55 गेंद में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन की पारी खेली। जब टीम इंडिया को 30 गेंद में 40 रन की दरकार थी तो उन्होंने पारी के 16वें ओवर में 19 रन बनाए और जीत सुनिश्चित कर दी।

03 / 08
Share

आखिरी ओवर में जीता भारत

भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर में 6 रन की दरकार थी। तिलक ने पहली गेंद पर दो रन लिए और फिर अगली गेंद पर विजयी चौका लगातर टीम इंडिया को सीरीज में 2-0 से जीत दिला दी।

04 / 08
Share

पिछली 4 पारी से नाबाद हैं तिलक

तिलक 72 रन बनाकर नाबाद रहे। पिछली 4 टी20 पारी से वह नाबाद रहे हैं और बिना आउट हुए सर्वाधिक 318*रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उनके इस मैच विनिंग नॉक को चेन्नई कभी नहीं भूल पाएगी।

05 / 08
Share

गेंदबाजों ने कर दी थी शुरुआत

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम, भारतीय गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आई। एक वक्त टीम 104 रन पर 6 विकेट खो चुकी थी और उस पर ऑलआउट होने का खतरा मंडरा रहा था। बाद में कायर्स ने 31 रन की पारी खेलकर चुनौतीपूर्ण स्कोर 165 तक पहुंचा दिया।

06 / 08
Share

चेन्नई में भी चमके वरुण

कोलकाता की तरह चेन्नई में भी वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट चटकाए। हैरी ब्रूक यहां भी वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने।

07 / 08
Share

भारतीय गेंदबाजों को उम्दा प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाजों ने चेन्नई की पिच पर उम्दा प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन ,सुंदर और अर्शदीप ने 1-1 विकेट चटकाए।

08 / 08
Share

बल्ले से भी चमके लोकल ब्वॉय वाशिंगटन सुंदर

गेंद के साथ-साथ लोकल ब्वॉय वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से भी कमाल किया। उन्होंने 19 गेंद में 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और तिलक के साथ छठे विकेट के लिए 38 रन की अहम साझेदारी भी की।