थाला और थलाईवा के बाद चेन्नई नहीं भूलेगा तिलक 'राज'
Tilak Verma Inning: चेन्नई एमएस धोनी और रजनीकांत के लिए मशहूर है, लेकिन शनिवार को उसमें एक और नाम जुड़ गया। तिलक वर्मा ने जिस तरह की पारी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में खेली। उन्हें भूल पाना चेन्नई के फैंस के लिए आसान नहीं होगा।
तिलक की पारी को सूर्य नमस्कार
इंग्लैंड ने चेन्नई में हर वो चीज किया की जिससे उसका जीत का खाता खुल सकता था, लेकिन एक चीज में वह फेल रहे। अभिषेक शर्मा तैयारी करने वाले इंग्लैंड के सामने तिलक वर्मा आ गए। तिलक ने ऐसी जुझारू पारी खेली जिसे देखकर सूर्यकुमार यादव को भी उनके सामने झूकना पड़ा।
तिलक की न भूलने वाली पारी
तिलक वर्मा ने 55 गेंद में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन की पारी खेली। जब टीम इंडिया को 30 गेंद में 40 रन की दरकार थी तो उन्होंने पारी के 16वें ओवर में 19 रन बनाए और जीत सुनिश्चित कर दी।
आखिरी ओवर में जीता भारत
भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर में 6 रन की दरकार थी। तिलक ने पहली गेंद पर दो रन लिए और फिर अगली गेंद पर विजयी चौका लगातर टीम इंडिया को सीरीज में 2-0 से जीत दिला दी।
पिछली 4 पारी से नाबाद हैं तिलक
तिलक 72 रन बनाकर नाबाद रहे। पिछली 4 टी20 पारी से वह नाबाद रहे हैं और बिना आउट हुए सर्वाधिक 318*रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उनके इस मैच विनिंग नॉक को चेन्नई कभी नहीं भूल पाएगी।
गेंदबाजों ने कर दी थी शुरुआत
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम, भारतीय गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आई। एक वक्त टीम 104 रन पर 6 विकेट खो चुकी थी और उस पर ऑलआउट होने का खतरा मंडरा रहा था। बाद में कायर्स ने 31 रन की पारी खेलकर चुनौतीपूर्ण स्कोर 165 तक पहुंचा दिया।
चेन्नई में भी चमके वरुण
कोलकाता की तरह चेन्नई में भी वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट चटकाए। हैरी ब्रूक यहां भी वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने।
भारतीय गेंदबाजों को उम्दा प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने चेन्नई की पिच पर उम्दा प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन ,सुंदर और अर्शदीप ने 1-1 विकेट चटकाए।
बल्ले से भी चमके लोकल ब्वॉय वाशिंगटन सुंदर
गेंद के साथ-साथ लोकल ब्वॉय वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से भी कमाल किया। उन्होंने 19 गेंद में 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और तिलक के साथ छठे विकेट के लिए 38 रन की अहम साझेदारी भी की।
Stars Spotted Today: बॉबी देओल ने पैप्स संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, रेड टॉप में बला की खूबसूरत लगीं तमन्ना भाटिया
Current Affairs Today: इतिहास में दर्ज हुआ 27 जनवरी, जानें यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना
घड़ी पर ही इतने लाख खर्च कर देते हैं शाहरुख खान, पहनी सोने की वॉच की फटी रह गईं सबकी आंखें, कीमत में खरीद लाए लग्जरी कार
जिम जाने से पहले करना शुरू करें बस ये एक काम, ताकत के सामने होंगे बड़े-बड़े पहलवान भी फेल
बॉबी देओल की जवानी पर लट्टू थीं ये 7 बॉलीवुड हसीनाएं, अब शोहरत और कामयाबी देख दिल पर लोटते हैं सांप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited