सबसे ऊपर है इस 23 वर्षीय बल्लेबाज की क्लास, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का दावा

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अभी शुरू भी नहीं हुआ है और 23 साल के भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को एक तगड़ा फैन मिल गया। यह फैन कोई और नहीं बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन हैं जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूदा टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज बता रहे हैं।

01 / 05
Share

जुरेल की संघर्षपूर्ण इनिंग

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जुरेल ने मुश्किल परिस्थितियों में 80 और 68 रन की साहसिक पारी खेली। उनकी यह पारी तब आई जब राहुल सहित बाकी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रहे थे।

02 / 05
Share

जुरेल के मुरीद पेन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन जुरेल की बैटिंग के मुरीद बन गए। उन्होंने कहा कि जिस तरह की क्लास उसने दिखाई है वह इस दौरे पर मौजूदा टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों में सबसे ऊपर है।

03 / 05
Share

ध्रुव जुरेल का धमाल

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू भी नहीं हुआ है और 23 वर्ष के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने प्लेइंग इलेवन में अपना दावा मजबूत कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उन्होंने जिस तरह की क्लास दिखाई है, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी उनका फैन बन गया।

04 / 05
Share

प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका

ध्रुव जुरेल को पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। जुरेल की सिफारिश आकाष चोपड़ा भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि बतौर बल्लेबाज भी जुरेल को शामिल किया जा सकता है।

05 / 05
Share

जुरेल का छोटा मगर प्रभावी टेस्ट करियर

जुरेल ने अब तक भले ही 3 टेस्ट मैच ही खेला है, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम मैनेजमेंट का विश्वास जीतने में सफलता पाई है। 3 टेस्ट में उनके नाम 63.33 की औसत से 190 रन बनाए हैं जिसमें 1 अर्धशतकीय पारी शामिल है। इंग्लैंड के खिलाफ उनकी 90 रन की पारी को कौन भूल सकता है।