PWR DUPR India League: आंद्रे अगासी और रोहन बोपन्ना के साथ रोमांचक मुकाबला खेलते नजर आए टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन

PWR DUPR India League: पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया लीग का उद्घाटन हो चुका है। मुंबई में शुक्रवार को हुए एग्जीबिशन मैच में दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे अगासी और भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इसमें टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन भी शामिल हुए।

पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया लीग लॉन्च
01 / 08

पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया लीग लॉन्च

टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन मुंबई में पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया लीग के शुभारंभ पर भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और दिग्गज आंद्रे अगासी के साथ कोर्ट में शामिल हुए।

पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया लीग
02 / 08

पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया लीग

पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया लीग का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ हुआ, जिसमें टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन के साथ दिग्गज आंद्रे अगासी, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स भी शामिल हुए। केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया।और पढ़ें

टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने खेला पिकलबॉल
03 / 08

टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने खेला पिकलबॉल

टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने कोर्ट में उतरकर फैंस को आनंदित करने के लिए पिकलबॉल खेला। इस दौरान उन्‍होंने कई शॉट्स भी लगाए।

विनीत जैन ने रोहन बोपन्ना आंद्रे अगासी के साथ साझेदारी की
04 / 08

विनीत जैन ने रोहन बोपन्ना, आंद्रे अगासी के साथ साझेदारी की

टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने डबल्स कैटेगरी में मैच खेला। उन्होंने रोहन बोपन्ना और आंद्रे अगासी दोनों के साथ जोड़ी बनाई। पूर्व टेनिस खिलाड़ी जस्टिन जिमेलस्टोब भी इसमें शामिल हुए।

आंद्रे अगासी ने भी दिखाई प्रतिभा
05 / 08

आंद्रे अगासी ने भी दिखाई प्रतिभा

आठ बार के टेनिस ग्रैंड स्लैम चैंपियन आंद्रे अगासी ने मुंबई में पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया लीग के शुभारंभ पर अपनी पिकलबॉल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

रोहन बोपन्ना ने पिकलबॉल में हाथ आजमाया
06 / 08

रोहन बोपन्ना ने पिकलबॉल में हाथ आजमाया

भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने पिकलबॉल में अपना हाथ आजमाया। उन्होंने आंद्रे अगासी के साथ एक सिंगल्स कैटेगरी का मुकाबला खेला। इस रोमांचक मुकाबले का फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया।

रोहन बोपन्ना ने आंद्रे अगासी पर डबल्स मैच जीता
07 / 08

रोहन बोपन्ना ने आंद्रे अगासी पर डबल्स मैच जीता

रोहन बोपन्ना और जस्टिन जिमेलस्टोब की जोड़ी ने आंद्रे अगासी और विनीत जैन की जोड़ी को रोमांचक डबल्स कैटेगरी मुकाबले में 5-4 से हराया।

अगले महीने होनी है पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया लीग
08 / 08

अगले महीने होनी है पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया लीग

पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया लीग का आगाज होने जा रहा है। मुंबई में अगले महीने पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया लीग का आयोजन होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited