वो 18 करोड़ के लायक नहीं, कोच टॉम मूडी ने IPL से पहले इस भारतीय की धज्जियां उड़ाईं

IPL 2025: टी20 क्रिकेट जगत की सबसे महंगी लीग आईपीएल अपने अगले सीजन की नीलामी की ओर बढ़ रहा है। वहीं सबको टीमों की रिटेंशन लिस्ट का भी इंतजार हैं जिससे सबको पता चलेगा कि कौन से वो 6 खिलाड़ी हैं जिनको टीमें रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखेंगी। अब तमाम चर्चाओं के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व कोच टॉम मूडी ने एक भारतीय दिग्गज क्रिकेटर के खिलाफ बयान देते हुए उसकी धज्जियां उड़ाई हैं।

01 / 06
Share

इंडियन प्रीमियर लीग 2025

आईपीएल का अगला सीजन सबकी जुबान पर है। साल 2025 के इस आईपीएल संस्करण की मेगा नीलामी से लेकर टीमों की रिटेंशन लिस्ट तक, सब कुछ चर्चा में है और फैंस सब कुछ जानने में उत्सुक हैं कि आखिर आने वाले दिनों में कौन सा खिलाड़ी किस टीम में जाएगा और कौन से खिलाड़ी अपनी टीम द्वारा बरकरार रखे जाएंगे।

02 / 06
Share

18 करोड़ होगी सर्वाधिक रकम

बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2025 के नए नियम जारी किए गए हैं जिसमें ये साफ कर दिया गया है कि अधिकतम राशि जिस पर कोई खिलाड़ी बिकेगा, या किसी भी खिलाड़ी की अधिकतम सैलरी 18 करोड़ रुपये ही होगी। इसके अलावा एक नया प्रावधान भी लाया गया है कि सैलरी के अलावा खिलाड़ियों को मैच फीस भी दी जाएगी।

03 / 06
Share

टॉम मूडी इस भारतीय को लेकर भड़के

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में लंबे समय तक कोच की भूमिका निभा चुके टॉम मूडी ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है।

04 / 06
Share

क्या वो 18 करोड़ के लायक भी है

टॉम मूडी ने मुंबई इंडियंस के बारे में ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा, मैं बुमराह और सूर्यकुमार यादव को 18 करोड़ रूपये वाले ब्रैकेट में रखना चाहूंगा और हार्दिक को 14 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में। पांड्या का प्रदर्शन, फिटनेस और लय को देखें तो क्या वो 18 करोड़ का हकदार भी है। आपको 18 करोड़ी खिलाड़ी होने के लिए असल मैच विनर होना चाहिए वो भी लगातार मौकों पर।

05 / 06
Share

अभी कितनी है हार्दिक पांड्या की सैलरी

जब हार्दिक पांड्या पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस से ट्रेड होकर मुंबई इंडियंस में लौटे थे तब उनकी सैलरी 15 करोड़ रूपये थी और यही उनकी मौजूदा सैलरी है। लेकिन टॉम मूडी चाहते हैं कि पांड्या को 14 करोड़ के वर्ग में रखना चाहिए।

06 / 06
Share

पिछले सीजन में खूब उड़ा था मजाक

आईपीएल का पिछला सीजन कोई नहीं भूल सकता जहां अचानक हार्दिक पांड्या को टीम में लाकर रोहित शर्मा की जगह कप्तान बना दिया गया था। देश भर के मैदानों में फैंस ने पांड्या के खिलाफ हूटिंग करके इस फैसले के खिलाफ गुस्सा प्रकट किया था। उनकी कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन भी खराब रहा था और वे अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे थे।