इन 5 गेंदबाजों ने 2024 में चटकाए हैं सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट, पांचवां नाम चौंकाने वाला

Bowlers With Most International Wickets In 2024: साल 2024 काफी अहम रहा है क्योंकि कुछ ही समय पहले टी20 विश्व कप 2024 का अंत हुआ है और उससे पहले भी सभी प्रारूपों में सीरीज खेली गई हैं और खेली जा रही हैं। इस बीच टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर जिन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं, उनकी टॉप-5 लिस्ट देखिए।

01 / 06
Share

क्रिकेट में साल 2024

ये साल क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है, खासतौर पर हाल में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप ने उनके स्तर को और ऊंचा कर दिया। तमाम ऐसे दिग्गज गेंदबाज रहे जिन्होंने इस साल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी गेंदबाजी का जादू बिखेरते हुए खूब विकेट चटकाए। जबकि कुछ ऐसे भी गेंदबाज रहे जिन्होंने अपने स्तर के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। इसके अलावा कुछ ऐसे भी बॉलर रहे हैं जिन्होंने अपना नाम शीर्ष गेंदबाजों के बीच शामिल कराते हुए सबको चौंकाया है। अब तक किन 5 गेंदबाजों ने इस साल सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं और कौन सा नाम इस लिस्ट में चौंकाने वाला है ये सब यहां आपको दिखाएंगे।

02 / 06
Share

1. जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मिलाकर 2024 में अब तक 13 मैचों में 42 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार पारी में 4 विकेट लिए, जबकि दो बार 5 विकेट लेने का कमाल भी किया।

03 / 06
Share

2. जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस टॉप-5 लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हेजलवुड ने अब तक 2024 में टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में मिलाकर 16 मैचों में 39 विकेट झटके हैं। उन्होंने दो-दो बार पारी में 4 और 5 विकेट लेकर धमाल भी मचाया।

04 / 06
Share

3. वानिंदु हसरंगा

इस टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा। वो इस लिस्ट में एकमात्र स्पिनर हैं। उन्होंने 2024 में अब तक 16 मैचों में 36 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। इसमें तीन बार पारी में 4 विकेट और 1 बार पांच विकेट का रिकॉर्ड शामिल है।

05 / 06
Share

4. शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तानी पेसर शाहीन शाह अफरीदी चौथे पायदान पर हैं। अफरीदी ने तीन फॉर्मेट के 18 मैचों में इस साल अब तक 32 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार पारी में 4 विकेट लिए।

06 / 06
Share

5. मार्क एडेर

इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम आयरलैंड के मार्क एडेर का है जिन्होंने इस साल अब तक 15 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31 विकेट लिए हैं। एक बार वो पारी में 5 विकेट भी लेने में सफल रहे। वो छठे स्थान पर मौजूद भारत के कुलदीप यादव से सिर्फ एक विकेट आगे हैं।