Test में भारत के लिए सबसे ज्यादा गेंदे फेंकने वाले धुरंधर गेंदबाज
Most Balls bowled by Indian bowlers in test: भारतीय क्रिकेट टीम में कई धाकड़ गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जमकर पसीना बहाया है और विकटों की झड़ी लगाई है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेंट में बॉलर्स को लंबे स्पैल करने होते हैं और फिटनेस भी बनाए रखती होती है इसमें कई बड़े बॉलर फेर हो जाते हैं वहीं कुछ हैं जो कि लगातार गेंदे फेंकते रहते हैं। आइए जानते हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा बॉल फेंकने वाले भारत के सूरमा गेंदबाजों के बारे में।
अनिल कुंबले
टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा बॉल फेंकने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 132 मैचों में 40850 गेंदे फेंकी है। कुंबले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बॉल डालने वाले दूसरे बॉलर हैं।
हरभजन सिंह
धाकड़ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेला है। वे 103 मैचों में 28580 गेंदें फेंक चुके हैं।
कपिल देव
भारत के चैंपियन कप्तान कपिल देव भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने कुल 27740 गेंदें फेंकी है।
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन मौजूदा भारतीय टीम में सबसे ज्यादा गेंदे फेंकने वाले बॉलर हैं। अश्विन ने 100 टेस्ट मैचों में 26166 गेंदे फेंकी है।
बिशन सिंह बेदी
पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने भारतीय क्रिकेट टीम केवल 67 टेस्ट मैच खेले हैं। इसी में से उन्होंने 21364 गेंदें फेंकी है। वे इस लिस्ट में पाचवें नंबर पर हैं।
अंबानी सास-बहू की फेवरेट है ये बेशकीमती गुजराती साड़ी.. 100 साल तक नहीं होती खराब, एक्सपोर्ट की भी खूब डिमांड जाने कीमत
तमन्ना भाटिया सुबह उठते ही पीती हैं ये देसी ड्रिंक, बिना मेकअप चेहरे पर रहता है गुलाबी निखार, फायदे जान रह जाएंगे हैरान
घर की तिजोरी में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, भरने की जगह हो जाएगी खाली
क्या होता है ज्ञानी और मूर्ख व्यक्ति का लक्षण, डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने बताया अंतर
भारत में आधार कार्ड तो पकिस्तान में क्या, पड़ोसी देश का ये है पहचान पत्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited