ट्रेविस हेड से भी ज्यादा अमीर है उनकी खूबसूरत पत्नी, उम्र में इतना अंतर

​Travis Head Wife: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड लगातार अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत रहे हैं। हेड ने हाल ही में स्कॉटलैंड के खिलाफ 320 की रफ्तार से रन बनाए हैं। ट्रेविस हेड के साथ-साथ उनकी पत्नी भी भारत समेत दुनियाभर में चर्चा में रहती है। उनकी पत्नी काफी खूबसूरत है और हेड से भी ज्यादा कमाती है।


01 / 05
Share

बचपन से एक दूसरे के साथ

ट्रेविस हेड और उनकी पत्नी जेसिका डेविस बचपन से एक दूसरे के साथ रहे हैं। वे एक ही स्कूल में पढ़ चुके हैं और दोनों ने एक दूसरे को 15 साल तक डेट किया था फिर शादी की थी। हेड हमेशा अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और दोनों की जोड़ी काफी हिट है।​और पढ़ें

02 / 05
Share

कौन हैं हेड की पत्नी जेसिका डेविस

​ट्रेविस हेड की खूबसूरत पत्नी जेसिका डेविस ने एमबीए कर रखा है और वे एक प्रोफेशनल मॉडल के साथ-साथ एक बिजजनेसवुमन भी है जो कि कई होटल चलाती है।​और पढ़ें

03 / 05
Share

कब हुई थी दोनों की शादी

​ट्रे​विस हेड और जेसिका डेविस ने 2021 में सगाई कर ली थी। इसके बाद दोनों ने 2 साल तक इंतजार किया और 15 अप्रैल 2023 को शादी की थी। इन दोनों को एक बेटी भी है।​और पढ़ें

04 / 05
Share

हेड से ज्यादा कमाती है उनकी पत्नी

​ट्रेविस हेड की पत्नी जेसिका डेविस के सिडनी में कई बड़े होटल हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 5 मिलियन डॉलर्स के करीब है। वहीं ट्रेविस हेड की नेट वर्थ केवल 3.5 मिलियन ही आंकी गई है।​और पढ़ें

05 / 05
Share

दोनों की उम्र में इतना अंतर

​ट्रेविस हेड का जन्म 29 दिसंबर 1993 को हुआ था वे अभी 30 साल के हैं। वहीं उनकी पत्नी जेसिका डेविस का जन्म 11 जुलाई 1999 को हुआ था। वे अभी 24 साल की है। दोनों की उम्र में 6 साल का अंतर है।​और पढ़ें