रूहानी है ट्रेविस हेड की प्रेम कहानी, खूबसूरत, मॉडल और उद्यमी हैं पत्नी

Travis Head's Wife, Jassica Davies: ट्रेविस हेड और जेसिका डेविस की लव स्टोरी बड़ी ही फिल्मी है। बचपन की दोस्ती पहले प्यार में बदली और फिर दोनों जीवन साथी बने। ये कहानी केवल प्यार और रोमांच की नहीं है बल्कि एक-दूसरे के सपनों को पूरा करने के दृढ़ संकल्प, और अटूट सहयोग की भी है। ये जोड़ी एक आधुनिक कपल है जो अपनी निजी जिंदगी के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ में भी बेहद सफल है। जहां दोनों के साथ उनका परिवार सफलता, खुशियों और समृद्धि के बीच फल फूल रहा है।

दोनों का एडिलेड से है ताल्लुक
01 / 10

दोनों का एडिलेड से है ताल्लुक

ट्रेविस हेड और जेसिका डेविस दोनों ही मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर के रहने वाले हैं। दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। बचपन की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और दोनों ने एक साथ जिंदगी गुजराने का फैसला किया।

मॉडल और उद्यमी हैं जेसिका
02 / 10

मॉडल और उद्यमी हैं जेसिका

जेसिका डेविस एक उद्यमी और मॉडल हैं। 5 फिट 6 इंच लंबी जेसिका बेहद खूबसूरत हैं। 11 जुलाई 1999 को जन्मीं जेसिका की उम्र 25 साल है। वो ट्रेविस हेड से पांच साल उम्र में छोटी हैं।

ऑस्ट्रेलिया में हैं जेसिका रेस्टोरेंट चेन
03 / 10

ऑस्ट्रेलिया में हैं जेसिका रेस्टोरेंट चेन

जेसिका के ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों सिडनी और कैनबरा में रेस्टोरेंट हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ लगभग 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर(42 करोड़ भारतीय रुपये) है।

कई मॉडलिंग एजेंसी के साथ करती हैं काम
04 / 10

कई मॉडलिंग एजेंसी के साथ करती हैं काम

जेसिका बेहद खूबसूरत और सफल मॉडल हैं। वो कई मॉडलिंग एजेंसियों के लिए काम करती हैं। जेसिका ने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ वेल्स से सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है।

2016 में हेड ने किया अंतरारष्ट्रीय डेब्यू
05 / 10

2016 में हेड ने किया अंतरारष्ट्रीय डेब्यू

ट्रेविस हेड का जन्म 29 दिसंबर 1993 को ए़डिलेड में हुआ था। उनकी वर्तमान में उम्र 30 साल है। साल 2016 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।

शादी से पहले मां बनीं जेसिका
06 / 10

शादी से पहले मां बनीं जेसिका

जेसिका शादी से पहले ही ट्रेविस के बच्चे की मां बन चुकी थीं। दोनों की सगाई मार्च 2021 में हुई और सितंबर 2022 में दोनों क्यूट सी बेटी के माता-पिता बने।

अप्रैल 2023 में की शादी
07 / 10

अप्रैल 2023 में की शादी

ट्रेविस और जेसिका 15 अप्रैल, 2023 को एक दूसरे से शादी के बंधन में बंधे। एडिलेड में पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में दोनों ने एक दूसरे का जीवनभर साथ देने की कसमें खाईं।

प्लेन हादसे में बाल-बाल बचा था कपल
08 / 10

प्लेन हादसे में बाल-बाल बचा था कपल

ट्रेविस हेड और जेसिका मई 2022 में प्‍लेन हादसे में बाल-बाल बच गए थे। दोनों मालदीव छुट्टियां मनाने गए हुए थे। उस वक्‍त जेसिका प्रेग्नेंट थीं।

ट्रेविस के लिए लकी चार्म साबित हुईं जेसिका
09 / 10

ट्रेविस के लिए लकी चार्म साबित हुईं जेसिका

ट्रेविस हेड के लिए उनकी पत्नी जेसिका लकी चार्म साबित हुई हैं। अप्रैल 2023 में शादी के बाद ट्रेविस हेड की किस्मत ही पलट गई। जून 2023 में वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो बने। अप्रैल मई में शादी के बाद हेड का बल्ला आईपीएल में भी जमकर चला।और पढ़ें

एक दूसरे के साथ हैं बेहद खुश
10 / 10

एक दूसरे के साथ हैं बेहद खुश

जेसिका और ट्रेविस एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं। जेसिका बेटी के साथ ट्रेविस का स्टेडियम में पहुंचकर सपोर्ट करती भी नजर आती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited