सच साबित हुई शेन वॉर्न की 8 साल पुरानी भविष्यवाणी
Shane Warne's Prediction About Travis Head Cricket Future: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बल्ले की तूती इन दिनों पूरी दुनिया में बज रही है। जिस टीम के खिलाफ वो मैदान पर उतरते हैं उसके गेंदबाज खौफ खाते हैं। टीमों को डर रहता है कि अगर हेड का बल्ला चल निकला तो मैच उनके हाथ से निकल जाएगा। हेड को जल्दी आउट करने की योजना टीमें अलग से बनाती हैं। नहीं तो उनके सारे प्लान धरे के धरे रह जाते हैं। टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 हेड तीनों फॉर्मेट में बल्ले से कहर बरपा रहे हैं। दिवंगत शेन वॉर्न ने 8 साल पहले ट्रेविस हेड के बारे में बड़ी भविष्यवाणी कर दी थी वो आज पूरी तरह सच साबित हो रही है।

हेड तीनों फॉर्मेट में बनेंगे ऑस्ट्रेलिया के स्टार
शेन वॉर्न ने 6 दिसंबर, 2016 को हेड के बारे में ट्वीट करके कहा था, मैं एक क्रिकेटर के रूप में बहुत बड़ा फैन हूं, मेरा मानना है कि वो भविष्य में ऑस्ट्रेलिया के तीनों फॉर्मेट में स्टार बनेंगे।

साल 2016 में की थी ये भविष्यवाणी
शेन वॉर्न को भविष्यवाणी किए तकरीबन 8 साल गुजर चुके हैं। पिछले दो साल में हेड के बल्ले का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की। दोनों के फाइनल में उन्होंने शतक जड़े और मैन ऑफ द मैच बने।

साल 2016 में हेड ने किया था डेब्यू
ट्रेविस हेड ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के 22 साल की उम्र में वनडे और टी20 डेब्यू किया था। टेस्ट डेब्यू का मौका उन्हें साल 2018 में मिला। लेकिन उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य बन गए।

आईपीएल में भी जमकर मचाया धमाल
ट्रेविस हेड ने साल साल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। हेड ने आईपीएल में 15 मैच में एक बार नाबाद रहते हुए 40.50 के औसत और 191.55 के आतिशी स्ट्राइकरेट से 567 रन बनाए जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल थे।

ऐसा रहा है हेड का करियर
ट्रेविस हेड ने करियर में अबतक 49 टेस्ट, 65 वनडे और 38 टी20आई मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 41.75 के औसत से 3173 रन, वनडे में 42.05 के औसत से 2397 रन और टी20 नमें 33.12 के औसत और 160.49 के स्ट्राइक रेट से 1093 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 7 और वनडे में 5 शतक दर्ज हैं। टेस्ट में 175, वनडे में 152 और टी20 में 91 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।

IPL 2025 के बाद इन 5 खिलाड़ियों की हो सकती है CSK से छुट्टी

क्या टॉप 2 से बाहर रहकर भी RCB जीत सकती है IPL 2025?

ऐसे तो वो 22 साल में रिटायर हो जाते... धोनी का ये आखिरी बयान विराट को समझना चाहिए

तैयार है चेन्नई का मास्टर प्लान, जुड़ने वाला है CSK ये बड़ा नाम

नूर अहमद ने CSK के लिए डेब्यू सीजन में रचा इतिहास

Vat Savitri Vrat 2025: वट सावित्री व्रत कैसे रखें, पूजा कैसे करें? यहां जान लें पूरी विधि, फिर नहीं होगी कोई गलती

Jyeshtha Amavasya Or Bar Amavasya 2025 Date: ज्येष्ठ अमावस्या यानी बर अमावस्या कब है 26 या फिर 27 मई? तुरंत दूर करें अपना कन्फ्यूजन

Vat Savitri Vrat Samagri List: व्रत को सफल बनाने के लिए पहले से तैयार रखें ये चीजें, देखें वट सावित्री व्रत की संपूर्ण सामग्री लिस्ट

Kabhi Khushi Kabhie Gham फ़ेम मालविका राज जल्द बनने वाली हैं, शादी के 2 साल बाद भरी गोद

26 मई 2025 पंचांग: जानिए सोमवती अमावस्या का शुभ मुहूर्त, वट सावित्री पूजा का समय और राहुकाल टाइम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited