सच साबित हुई शेन वॉर्न की 8 साल पुरानी भविष्यवाणी

Shane Warne's Prediction About Travis Head Cricket Future: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बल्ले की तूती इन दिनों पूरी दुनिया में बज रही है। जिस टीम के खिलाफ वो मैदान पर उतरते हैं उसके गेंदबाज खौफ खाते हैं। टीमों को डर रहता है कि अगर हेड का बल्ला चल निकला तो मैच उनके हाथ से निकल जाएगा। हेड को जल्दी आउट करने की योजना टीमें अलग से बनाती हैं। नहीं तो उनके सारे प्लान धरे के धरे रह जाते हैं। टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 हेड तीनों फॉर्मेट में बल्ले से कहर बरपा रहे हैं। दिवंगत शेन वॉर्न ने 8 साल पहले ट्रेविस हेड के बारे में बड़ी भविष्यवाणी कर दी थी वो आज पूरी तरह सच साबित हो रही है।

01 / 05
Share

हेड तीनों फॉर्मेट में बनेंगे ऑस्ट्रेलिया के स्टार

शेन वॉर्न ने 6 दिसंबर, 2016 को हेड के बारे में ट्वीट करके कहा था, मैं एक क्रिकेटर के रूप में बहुत बड़ा फैन हूं, मेरा मानना है कि वो भविष्य में ऑस्ट्रेलिया के तीनों फॉर्मेट में स्टार बनेंगे।

02 / 05
Share

साल 2016 में की थी ये भविष्यवाणी

शेन वॉर्न को भविष्यवाणी किए तकरीबन 8 साल गुजर चुके हैं। पिछले दो साल में हेड के बल्ले का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की। दोनों के फाइनल में उन्होंने शतक जड़े और मैन ऑफ द मैच बने।

03 / 05
Share

साल 2016 में हेड ने किया था डेब्यू

ट्रेविस हेड ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के 22 साल की उम्र में वनडे और टी20 डेब्यू किया था। टेस्ट डेब्यू का मौका उन्हें साल 2018 में मिला। लेकिन उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य बन गए।

04 / 05
Share

आईपीएल में भी जमकर मचाया धमाल

ट्रेविस हेड ने साल साल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। हेड ने आईपीएल में 15 मैच में एक बार नाबाद रहते हुए 40.50 के औसत और 191.55 के आतिशी स्ट्राइकरेट से 567 रन बनाए जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल थे।

05 / 05
Share

ऐसा रहा है हेड का करियर

ट्रेविस हेड ने करियर में अबतक 49 टेस्ट, 65 वनडे और 38 टी20आई मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 41.75 के औसत से 3173 रन, वनडे में 42.05 के औसत से 2397 रन और टी20 नमें 33.12 के औसत और 160.49 के स्ट्राइक रेट से 1093 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 7 और वनडे में 5 शतक दर्ज हैं। टेस्ट में 175, वनडे में 152 और टी20 में 91 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।