मैंने शराब छोड़ी और कमाल हो गया, सुपरस्टार क्रिकेटर ने किया खुलासा
Travis Head Revelation: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ट्रेविस हेड इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप में अपना दबदबा साबित किया है और शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को कई खिताब जिताने में अहम भूमिका भी निभाई है, जिसमें वनडे विश्व कप से लेकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तक शामिल है। इसके अलावा आईपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए उन्होंने कम समय में कई रिकॉर्डतोड़ पारियां खेलकर सबको अपना फैन बना दिया। अब इस बल्लेबाज ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा और दिलचस्प खुलासा किया है।
Updated Jan 8, 2025 | 04:26 PM IST
ट्रेविस हेड ने कही दिल की बात
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के शीर्ष बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने हाल में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कई शानदार पारियां खेलीं, इस सीरीज के खत्म होने के बाद उन्होंने एक बड़ी बात सबके सामने रखी है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गरजे हेड
ट्रेविस हेड ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की जिसमें एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में उनकी यादगार शतकीय पारी को इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।
सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 448 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा।
सीरीज के बाद बड़ा खुलासा किया
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद ट्रेविस हेड ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है जो बहुत से क्रिकेटरों के लिए मिसाल का काम कर सकता है।
मैंने पीने पर लगाया ब्रेक
ट्रेविस हेड ने बताया कि वो तकरीबन पिछले तीन महीने से शराब से दूरी बनाए हुए थे ताकि पूरी तरह अपने फॉर्म पर ध्यान केंद्रित कर सके। उनको इस फैसले से जबरदस्त फायदा भी हुआ और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इसका परिणाम भी देखने को मिल गया जहां उनका बल्ला खूब गरजा।
अब श्रीलंका की तैयारी
ऑस्ट्रेलियाई टीम अब श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है और ट्रेविस हेड ने कहा कि वो कुछ दिन आराम करके वापस क्रिकेट पर ध्यान देना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ है उससे वो बहुत खुश हैं।
समलैंगिक विवाह पर पुनर्विचार याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले पर नहीं करेगा विचार
मेरठ में 5 लोगों की हत्या, बेड के अंदर मिलीं डेडबॉडी; एक दिन से लापता था पूरा परिवार
'दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को सता रहा हार का डर, बिहार के लोगों का कर रहे अपमान', नड्डा ने शेयर किया Video
Shocking! 'उसके दोस्त मेरा बलात्कार करते हैं, वह सऊदी अरब से देखता है', महिला ने पति पर लगाया आरोप
Delhi: मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास कारखाने में लगी आग, जिंदा जल गया युवक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited