विस्फोटक बल्लेबाजी की पर सूर्या को पीछे नहीं छोड़ पाए ट्रेविस हेड

Travis Head T20I Dream Year: साल 2024 ट्रेविस हेड के लिए ड्रीम ईयर रहा। हेड ने टी20 क्रिकेट में एक नई पहचान और खेलने का तरीका दुनिया को बताया। वह इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। लेकिन विस्फोटक बल्लेबाजी करने के बावजूद भी वह सूर्या को पीछे नहीं छोड़ पाए।

ट्रेविस हेड का ड्रीम ईयर
01 / 04

ट्रेविस हेड का ड्रीम ईयर

मौजूदा साल ट्रेविस हेड के लिए शानदार रहा है। इस साल उन्होंने टी20 क्रिकेट में 30 पारी में 41.20 की औसत और 182.07 की स्ट्राइक रेट से 1442 रन बनाए। आईपीएल हो या फिर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट हेड ने हर मोर्चे पर विस्फोटक बल्लेबाजी की।

सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज
02 / 04

सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज

साल 2024 में हेड ने 7 बार 20 गेंद से पहले अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके अलावा वह 14 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया।

आईपीएल में भी मचाया था धमाल
03 / 04

आईपीएल में भी मचाया था धमाल

ट्रेविस हेड ने आईपीएल में एक नई तरह की क्रिकेट खेली। उन्होंने 191 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए। उन्होंने टी20 क्रिकेट की नई परिभाषा लिखी।

सूर्या को नहीं छोड़ पाए पीछे
04 / 04

सूर्या को नहीं छोड़ पाए पीछे

ट्रेविस हेड का ड्रीम ईयर रहा लेकिन एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह सूर्या को पीछे नहीं छोड़ पाए। सूर्या ने साल 2022 में 41 पारी में 1503 रन बनाए थे जबकि हेड 2024 में 1442 रन ही बना पाए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited