IPL 2025 ऑक्शन में इन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर टीमें खाली कर देगी अपना खजाना

​IPL 2025 Most Expensive foreign players: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले ही इसके ऑक्शन को लेकर बड़ी चर्चाएं हो रही है। मेगा निलामी से पहले कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है जो कि ऑक्शन में करोड़ों की राशि पा सकते हैं। इसमें कई विदेशी खिलाड़ी भी है जो कि आईपीएल में तहलका मचा रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन से विदेशी प्लेयर्स पर करोड़ों की बोली लग सकती है।


फिल सॉल्ट
01 / 05

फिल सॉल्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वरदान के रुप में आए फिल सॉल्ट को टीम को मजबूरी में रिलीज करना पड़ सकता है। ऐसे में सॉल्ट एक बार फिर से ऑक्शन में आएंगे। उन्होंने पिछले सीजन तेजी से रन बनाए थे और ऐसे में उन पर करोड़ों की बोली लग सकती है।​

ट्रेविस हेड
02 / 05

ट्रेविस हेड

​सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को टीम को ना चाहते हुए भी रिलीज करना पड़ेगा क्योंकि वे केवल एक ही विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकते हैं जो कि कप्तान कमिंस हो सकते हैं। ऐसे में हेड ऑक्शन में करोड़ों कमा सकते हैं।​

ग्लेन मेक्सवेल
03 / 05

ग्लेन मेक्सवेल

​ग्लेन मेक्सवेल का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था और मेगा नीलामी से पहले ये चर्चा है कि वे आरसीबी का साथ छोड़ सकते हैं ऐसे में वे अगर ऑक्शन में आते हैं तो करोड़ों कमा सकते हैं।​

जैक फ्रेजर मैक्गर्क
04 / 05

जैक फ्रेजर मैक्गर्क

​जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने आईपीएल 2024 में केवल 9 मैचों में ही अपना जौहर बिखेरा था और सभी की जुबां पर अपना नाम डाल दिया था। फ्रेजर को अगर दिल्ली कैपिटल्स रिटेन नहीं करती है तो वे ऑक्शन में तहलका मचा सकते हैं।​

मिचेल स्टार्क
05 / 05

मिचेल स्टार्क

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टार्क को शायद ही केकेआर की टीम रिटेन कर पाए ऐसे में उनका ऑक्शन में आना तय माना जा रहा है अगर ऐसा होता है तो स्टार्क के लिए एक बार फिर से टीमें खजाना खाली कर सकती है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited