IPL 2025 को लेकर चिंता में SRH, इन दो विदेशी स्टार्स में किसी एक को चुनना होगा

SRH IPL 2025 Retention: इस बार आयोजित होने वाले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की हर जगह चर्चा है। ये आम नीलामी से अलग एक बड़ी नीलामी होगी जहां अधिकतर टीमों के खिलाड़ी एक बार फिर बिकने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। टीमों के पास सिर्फ चुनिंदा विकल्प होंगे कि वे अपने कुछ पुराने धुरंधरों को रिटेन कर लें। ऐसी स्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे बड़ी दुविधा में फंस गई है।

01 / 07
Share

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए साल के अंत में होने वाली मेगा नीलामी को लेकर तमाम तरह की बातें हैं और फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ती जा रही है। टीमों को अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को छोड़ना होगा और कुछ ही खिलाड़ियों को वो अपने साथ बरकरार रख सकेंगे। यानी एक बार फिर आईपीएल टीमें नए रूप में नजर आएंगी।और पढ़ें

02 / 07
Share

सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी रोकने की छूट

आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले के नियम बड़े सख्त रहे हैं। इनमें सबसे सख्त रूल है कि आप सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकते हैं। ऐसे में पिछली बार अपने अधिकतर विदेशी धुरंधरों के दम पर दुनिया को चौंकाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद मुश्किल में आ गई है क्योंकि उसके पास शानदार विदेशी खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त है और टीम की ओनर काव्या मारन के लिए नीलामी से पहले बड़ी चुनौती होगी।और पढ़ें

03 / 07
Share

हैदराबाद में कितने विदेशी खिलाड़ी

हैदराबाद फ्रेंचाइजी की मौजूदा टीम के विदेशी खिलाड़ी इस प्रकार हैं- कप्तान पैट कमिंस, एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिच क्लासेन, ट्रेविस हेड, मारको येनसेन और फजलहक फारुकी।और पढ़ें

04 / 07
Share

सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ियों पर टीम की नजर

इन विदेशी खिलाड़ियों में सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान पैट कमिंस को तो RTM (राइट टू मैच कार्ड) के जरिए नीलामी के दौरान दोबारा खरीद लेगी ये पक्का है। लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिनमें से एक को चुनना मुश्किल बन गया है। ये खिलाड़ी हैं ट्रेविस हेड और हेनरिच क्लासेन।और पढ़ें

05 / 07
Share

ट्रेविस हेड का पिछला धमाल

आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड के धमाल को भला कैसे भूला जा सकता है। वो 15 मैचों में 191.55 के स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाने में सफल हुए थे और अपनी टीम के हाइएस्ट स्कोरर भी रहे थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे। आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में वो दुनिया के नंबर.1 टी20 बल्लेबाज भी हैं।और पढ़ें

06 / 07
Share

हेनरिच क्लासेन का अनुभव

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी हेनरिच क्लासेन हैदराबाद के मध्यक्रम में सबसे मजबूत बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक शानदार विकेटकीपर भी हैं। क्लासेन 16 मैचों में 479 रन बनाकर हैदराबाद के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। इसके अलावा विकेट के पीछे भी वो शानदार रहे थे।और पढ़ें

07 / 07
Share

दोनों में किसको चुनेगी हैदराबाद

हैदराबाद की टीम इन दो धाकड़ खिलाड़ियों में ट्रेविस हेड को चुन सकती है क्योंकि उन्होंने पिछले टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा के साथ तालमेल बनाकर जो एक के बाद एक रिकॉर्ड स्कोर खड़े किए उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वहीं अगर नियमों में फेरबदल हुए और दो RTM की सुविधा मिली तो हैदराबाद नीलामी में पैट कमिंस और क्लासेन दोनों को वापस टीम में शामिल कर लेगी।और पढ़ें