SRH दुनिया में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी, IPL मैच में बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
SRH World Record: आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के अपने पहले ही मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा कर दिखाया जो दुनिया की किसी भी टीम ने नहीं किया है। इसकी वजह बने टीम के एक या दो नहीं, बल्कि 6 बल्लेबाज। इन बल्लेबाजों ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसने ना सिर्फ एक रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया बल्कि अपनी टीम के नाम एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज करा दिया।

SRH का वर्ल्ड रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 के दूसरे दिन सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का दूसरा मैच खेला गया। हैदराबाद के इस मैच में रनों की बौछार होना तय थी और वैसा हुआ भी, लेकिन शायद ही किसी ने सोचा था कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा। यहां हम जानेंगे क्या है ये करिश्माई रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों के दम पर ये मुमकिन हुआ।

हैदराबाद-राजस्थान मैच
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

राजस्थान ने भी जमकर रन बनाए
इसके बाद जब राजस्थान की टीम जवाब देने उतरी तो उन्होंने भी जमकर रनों की बारिश की लेकिन अंतिम ओवरों में वे फिसल गए और मैच गंवा दिया। राजस्थान ने हौसला दिखाते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 242 रनों का स्कोर बनाया और 44 रनों से मैच गंवाया।

IPL का दूसरा सर्वाधिक स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में 286 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। वो इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद अपने ही रिकॉर्ड स्कोर (287 रन) से बस एक रन दूर रह गए जो उन्होंने पिछले साल RCB के खिलाफ बनाया था।

हैदराबाद ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने एक ऐसा आईपीएल रिकॉर्ड बनाया जो टी20 की दुनिया में इससे पहले किसी भी टीम ने नहीं किया। यहां हम उनके स्कोर की बात नहीं कर रहे, बल्कि उनके 6 बल्लेबाजों द्वारा किए गए एक अनोखे कमाल की चर्चा कर रहे हैं।

6 बल्लेबाज और सभी 200 पार
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के सभी शीर्ष 6 बल्लेबाजों ने 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जो दुनिया में किसी भी टीम द्वारा पहली बार हुआ है। इन बल्लेबाजों और उनका स्ट्राइक रेट इस प्रकार रहा- अभिषेक शर्मा (218.18), ट्रेविस हेड (216.12), शतकवीर इशान किशन (225.53), नीतीश कुमार रेड्डी (200), हेनरिच क्लासेन (242.85) और अनिकेत वर्मा (233.33)।

Fashion Flashback: टीवी सीरियल की कोमोलिका बनीं फिरती थी शाहरुख खान की बीवी गौरी, लंबी-लंबी बिंदी तो भुरी-काली लिपस्टिक देख हिल जाता था बॉलीवुड

IPL में जल्द लगने वाला है दोहरा शतक, बल्लेबाज ने कर दी भविष्यवाणी

मजदूर माता-पिता की बेटी बनी IAS, केरल की आदिवासी महिला ने UPSC क्रैक कर रचा इतिहास

राजघराने की बेटियों को ब्याह कर लाए ये बॉलीवुड स्टार्स, दहेज में भर-भरकर मिले होंगे सोने के थाल और गहने-जवाहरात

29 मार्च से इन 5 राशियों पर शुरू होगा शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या का कहर

Peddi Poster: नाक में बाली, मुंह में सिगार रामचरण का ऐसा लुक आजतक नहीं देखा होगा, जन्मदिन पर मिला फैंस को तोहफा

Hindu New Year 2025: हिंदुओं का नया साल इन 4 राशि वालों के लिए रहेगा शानदार, पूरे साल मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान

कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किलें, कॉमेडियन को पुलिस ने जारी किया समन; 31 मार्च को होना होगा हाजिर

YRKKH: रोहित और शिवानी की मौत पर TRP बटोरने चले राजन शाही को दर्शकों ने लगाई लताड़, बोले- हम देखना बंद कर देंगे

'जनादेश ने दिखा दिया है कि असली गद्दार कौन है...', कामरा विवाद के बीच शिंदे का उद्धव ठाकरे पर 'सुपारी' वाला कटाक्ष
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited