SRH दुनिया में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी, IPL मैच में बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
SRH World Record: आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के अपने पहले ही मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा कर दिखाया जो दुनिया की किसी भी टीम ने नहीं किया है। इसकी वजह बने टीम के एक या दो नहीं, बल्कि 6 बल्लेबाज। इन बल्लेबाजों ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसने ना सिर्फ एक रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया बल्कि अपनी टीम के नाम एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज करा दिया।


SRH का वर्ल्ड रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 के दूसरे दिन सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का दूसरा मैच खेला गया। हैदराबाद के इस मैच में रनों की बौछार होना तय थी और वैसा हुआ भी, लेकिन शायद ही किसी ने सोचा था कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा। यहां हम जानेंगे क्या है ये करिश्माई रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों के दम पर ये मुमकिन हुआ।


हैदराबाद-राजस्थान मैच
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
राजस्थान ने भी जमकर रन बनाए
इसके बाद जब राजस्थान की टीम जवाब देने उतरी तो उन्होंने भी जमकर रनों की बारिश की लेकिन अंतिम ओवरों में वे फिसल गए और मैच गंवा दिया। राजस्थान ने हौसला दिखाते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 242 रनों का स्कोर बनाया और 44 रनों से मैच गंवाया।
IPL का दूसरा सर्वाधिक स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में 286 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। वो इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद अपने ही रिकॉर्ड स्कोर (287 रन) से बस एक रन दूर रह गए जो उन्होंने पिछले साल RCB के खिलाफ बनाया था।
हैदराबाद ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने एक ऐसा आईपीएल रिकॉर्ड बनाया जो टी20 की दुनिया में इससे पहले किसी भी टीम ने नहीं किया। यहां हम उनके स्कोर की बात नहीं कर रहे, बल्कि उनके 6 बल्लेबाजों द्वारा किए गए एक अनोखे कमाल की चर्चा कर रहे हैं।
6 बल्लेबाज और सभी 200 पार
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के सभी शीर्ष 6 बल्लेबाजों ने 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जो दुनिया में किसी भी टीम द्वारा पहली बार हुआ है। इन बल्लेबाजों और उनका स्ट्राइक रेट इस प्रकार रहा- अभिषेक शर्मा (218.18), ट्रेविस हेड (216.12), शतकवीर इशान किशन (225.53), नीतीश कुमार रेड्डी (200), हेनरिच क्लासेन (242.85) और अनिकेत वर्मा (233.33)।
किस मुगल बादशाह की कब्र भारत से उखाड़ दी गई
Apr 1, 2025
एक केला खाकर अश्वनी कुमार ने लगा दी KKR की लंका, डेब्यू पर रचा इतिहास
IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
IAS की तैयारी के लिए क्या है सही उम्र, कब से शुरू करें UPSC की पढ़ाई
धरती कितनी स्पीड से घूमती है, 365 दिनों में लगाती है सूरज का एक चक्कर
IPL 2025 में रातों-रात इन 4 युवा खिलाड़ियों को मिल गई पहचान
क्रेग ब्रेथवेट ने छोड़ी वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी, शाइ होप बने नए टी20 कप्तान
मेरठ के बाद सहारनपुर में दिखा फिलिस्तीन झंडा, घंटाघर पर फ्लैग लहराने वाले 60 लोगों पर मुकदमा दर्ज, 5 गिरफ्तार
Mahira Khan ने चांद नवाब की ईद रिपोर्टिंग के वीडियो को किया रीक्रिएट, बड़ा मजेदार है VIDEO
TNPSC Combined Services Result 2025 Released: जारी हुआ टीएनपीएससी कंबाइंड टेक्निकल सर्विसेज का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Navratri 2025 Day 4 Maa Kushmanda Aarti, Katha: आज है चौथा नवरात्र, जान लें इसकी पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र, कथा, आरती सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited