होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

SRH दुनिया में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी, IPL मैच में बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

SRH World Record: आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के अपने पहले ही मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा कर दिखाया जो दुनिया की किसी भी टीम ने नहीं किया है। इसकी वजह बने टीम के एक या दो नहीं, बल्कि 6 बल्लेबाज। इन बल्लेबाजों ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसने ना सिर्फ एक रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया बल्कि अपनी टीम के नाम एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज करा दिया।

SRH का वर्ल्ड रिकॉर्ड SRH का वर्ल्ड रिकॉर्ड
01 / 06
Share

SRH का वर्ल्ड रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 के दूसरे दिन सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का दूसरा मैच खेला गया। हैदराबाद के इस मैच में रनों की बौछार होना तय थी और वैसा हुआ भी, लेकिन शायद ही किसी ने सोचा था कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा। यहां हम जानेंगे क्या है ये करिश्माई रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों के दम पर ये मुमकिन हुआ।

हैदराबाद-राजस्थान मैच हैदराबाद-राजस्थान मैच
02 / 06
Share

हैदराबाद-राजस्थान मैच

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

03 / 06
Share

राजस्थान ने भी जमकर रन बनाए

इसके बाद जब राजस्थान की टीम जवाब देने उतरी तो उन्होंने भी जमकर रनों की बारिश की लेकिन अंतिम ओवरों में वे फिसल गए और मैच गंवा दिया। राजस्थान ने हौसला दिखाते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 242 रनों का स्कोर बनाया और 44 रनों से मैच गंवाया।

04 / 06
Share

IPL का दूसरा सर्वाधिक स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में 286 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। वो इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद अपने ही रिकॉर्ड स्कोर (287 रन) से बस एक रन दूर रह गए जो उन्होंने पिछले साल RCB के खिलाफ बनाया था।

05 / 06
Share

हैदराबाद ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने एक ऐसा आईपीएल रिकॉर्ड बनाया जो टी20 की दुनिया में इससे पहले किसी भी टीम ने नहीं किया। यहां हम उनके स्कोर की बात नहीं कर रहे, बल्कि उनके 6 बल्लेबाजों द्वारा किए गए एक अनोखे कमाल की चर्चा कर रहे हैं।

06 / 06
Share

6 बल्लेबाज और सभी 200 पार

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के सभी शीर्ष 6 बल्लेबाजों ने 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जो दुनिया में किसी भी टीम द्वारा पहली बार हुआ है। इन बल्लेबाजों और उनका स्ट्राइक रेट इस प्रकार रहा- अभिषेक शर्मा (218.18), ट्रेविस हेड (216.12), शतकवीर इशान किशन (225.53), नीतीश कुमार रेड्डी (200), हेनरिच क्लासेन (242.85) और अनिकेत वर्मा (233.33)।