IPL 2025 में पैट कमिंस सहित ये हैं सनराइजर्स हैदराबाद के मैच विनर
SRH Match Winner List: पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीम हैदराबाद ने इस बार 119.80 करोड़ रुपये खर्च कर 20 खिलाड़ियों का मजबूत स्क्वॉड तैयार किया है। इस स्क्वॉड में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं।
ट्रेविस हेड
हैदराबाद के सबसे बड़े मैच विनर हैं ट्रेविस हेड। हेड ने ओपनिंग बैटर के तौर पर पिछले सीजन में जिस तरह की बल्लेबाजी की थी। उसने टी20 क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी। इस बार भी हेड से इसी तरह की उम्मीदें होंगी।
अभिषेक शर्मा
पिछले सीजन अभिषेक शर्मा ने हेड का साथ दिया था। दोनों ने मिलकर अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। इस बार अभिषेक के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी अनुभव है और उनके हौसले बुलंद हैं।
चैंपियन कप्तान
हैदराबाद के पास पैट कमिंस के रुप में एक चैंपियन कप्तान हैं। उन्होंने पहले ही सीजन में अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया था। एक चैंपियन गेंदबाज कमिंस बल्ले से भी रंग जमा सकते हैं।
हेनरिक क्लासेन
विकेटकीपर बल्लेबाज क्लासेन इस टीम के एक्स फैक्टर के तौर पर सामने आए है। एक फिनिशर के तौर पर वह इस टीम के सबसे मजबूत स्तंभ बन कर उभरे हैं। यही कारण है कि टीम ने उन्हें सबसे ज्यादा कीमत पर रिटेन किया।
मोहम्मद शमी
इस बार इस टीम की गेंदबाजी और भी धारदार हो गई है। मोहम्मद शमी और पैट कमिंस की अनुभवी जोड़ी किसी भी टीम के बैटिंग लाइनअप को रोक सकती है। शमी को इस टीम ने 10 करोड़ में खरीदा था।
नीतीश रेड्डी
इन 5 मैच विनर के अलावा इस टीम में एक छुपा रुस्तम खिलाड़ी भी है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी हैं। पिछले सीजन के प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला।
50 प्लस महिलाएं ट्राय करें मनीषा कोइराला के ये साड़ी लुक्स, झलकेगी 25 वाली जवानी
जब ऐश्वर्या राय के कारण सातवें आसमान पर चढ़ा सलमान खान का पारा, 17वीं मंजिल से कूदकर जान देने के लिए थे तैयार
Top 7 TV Gossips: हिना खान TV पर इस शो के साथ करेंगी धाकड़ वापसी, BB 18 से कटा इस हसीना का पत्ता
Champions Trophy में कैसा है रोहित और विराट का प्रदर्शन
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सद्गुरु ने बताया ये देसी नुस्खा, शहद में मिलाकर खा लें ये दो चीज
कैटरीना कैफ ने बर्थडे खत्म होने से पहले दी सलमान खान को बधाई, इंस्टाग्राम पर लिखा 'भगवान करे इस साल...'
3 साल की बच्ची से 6-7 साल के बच्चों ने किया गैंगरेप?
Air India: एयर इंडिया 2025 में प्रमुख पहलों पर देखेगी प्रगति; लाभ की दिशा में कर रही है काम: CEO विल्सन
आयुष्मान खुराना की 'प्रेम' के लिए सारा अली खान-तृप्ति डिमरी में लगी रेस, सूरज बड़जात्या लेंगे आखिरी फैसला
Aaj Ka Rashifal 28 December 2024: शनिवार के दिन इन राशियों पर बरसेगी शनि की कृपा, कारोबार में मिलेगा फायदा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited