आखिरकार सच आ गया सामने, इस महान क्रिकेटर ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

Graham Thorpe Death Mystery Resolved: हाल में इंग्लैंड के पूर्व महान क्रिकेटर ग्राहम थोर्प के निधन की खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। परिवार ने कुछ बयान दिए, तो किसी ने कुछ कहा, लेकिन अब पुलिस जांच के बाद खुलासा हो गया है कि आखिर इस दिग्गज खिलाड़ी की मौत कैसे हुई।

01 / 05
Share

ग्राहम थोर्प का निधन

अगस्त 2024 का शुरुआती हफ्ता था और क्रिकेट जगत में शोक की लहर छा गई क्योंकि इंग्लैंड के महान पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प के निधन की खबर अचानक सबके सामने आई। वो सिर्फ 55 साल के थे।

02 / 05
Share

परिवार ने दिया था ये बयान

थोर्प के निधन के 6 दिन बाद उनके परिवार की तरफ से बयान आया कि वो काफी बीमार थे, लेकिन उनकी बीमारी कितनी गंभीर थी इसके बारे में बयान में कोई भी जिक्र नहीं किया गया था।

03 / 05
Share

पुलिस ने जांच शुरू की और हुआ खुलासा

इंग्लैंड में स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और खुलासा हुआ कि इंग्लैंड के एल्मब्रिज में स्थित एशर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर ग्राहम थोर्प ने आत्महत्या की थी। इसके बाद परिवार ने भी थोर्प के बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात की ताकि लोगों को इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरुक किया जा सके।

04 / 05
Share

सुबह 8:26 बजे लोगों ने पुलिस को दी थी सूचना

एशर रेलवे स्टेशन द्वारा पुलिस को 4 अगस्त 2024 की सुबह 8 बजकर 26 मिनट पर सूचना दी कि ट्रैक पर एक बॉडी पड़ी हुई है। पैरामेडिक्स आए, जांच की और व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। बाद में अंदाजा लगा कि वो उनके देश के महान क्रिकेट ग्राहम थोर्प थे।

05 / 05
Share

दो साल पहले भी की थी कोशिश

इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच और 82 वनडे मैच खेलकर तकरीबन 10 हजार रन बनाने वाले ग्राहम थोर्प पिछले कई सालों से अवसाद से पीड़ित थे। दो साल पहले भी वो आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे लेकिन उस समय डॉक्टर्स ने उनकी जान बचा ली थी।