दो क्रिकेटर भाईयों ने इंग्लैंड को चुना, तीसरा भाई अब दादा और पिता के देश से खेलेगा

Who Is Ben Curran: क्रिकेट जगत में कुछ परिवार ऐसे रहे हैं जिनकी पीढ़ियों ने इस खेल को जिंदगी समर्पित की है। कर्रन परिवार भी उन्हीं में से एक है। इनके परिवार के तीन लड़के आज शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन देश बदल चुके हैं। तीन भाईयों में दो ने तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपनी सेवाएं देने का निर्णय लिया, लेकिन तीसरे भाई ने ऐसा कदम उठाया कि उनका पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा होगा। इस तीसरे भाई ने इंग्लैंड से नहीं बल्कि उस देश से खेलने का फैसला किया है जहां से उनकी जड़ें जुड़ी हैं। वो देश जहां से उनके पिता ही नहीं, दादा ने भी क्रिकेट खेला। कौन हैं ये क्रिकेटर और किस देश से खेलने वाले हैं, सब कुछ यहां जानेंगे।

क्रिकेट की दुनिया का अनोखा परिवार
01 / 07

क्रिकेट की दुनिया का अनोखा परिवार

विश्व क्रिकेट में आपने कई भाईयों को एक देश की टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते देखा होगा, लेकिन क्या आपने देखा है कि परिवार के 5 सदस्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले हों जिनमें से कुछ किसी देश से जबकि कुछ किसी अन्य देश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएं। ऐसी ही अद्भुत कहानी है कर्रन परिवार की जिसमें एक नया बदलाव आया है।और पढ़ें

क्रिकेट का कर्रन परिवार
02 / 07

क्रिकेट का कर्रन परिवार

हम यहां बात करने जा रहे हैं क्रिकेट के कर्रन परिवार के बारे में। सबसे पहले बात दादा और पिता की। दादा केविन कर्रन 1940-50 के बीच रोडेशिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले। आजाद होने के बाद रोडेशिया ही जिम्बाब्वे बना। यहीं उनका जन्म हुआ था। बाद में उनका बेटा केविन मैलकम कर्रन भी क्रिकेटर बने और वो भी जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय टीम से खेले और बाद में टीम के कोच भी बने।और पढ़ें

सबसे बड़े बेटे का करियर
03 / 07

सबसे बड़े बेटे का करियर

केविन मैलकम कर्रन के सबसे बड़े बेटे टॉम कर्रन ने इंग्लैंड जाने का फैसला किया और फिर इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट खेलते हुए वो इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम तक पहुंचे। आज वो 29 साल के हैं। इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से तो बाहर हैं लेकिन अब भी काउंटी क्रिकेट और टी20 लीग में खेलकर मौके का इंतजार कर रहे हैं।

सबसे छोटे बेटे का शानदार सफर
04 / 07

सबसे छोटे बेटे का शानदार सफर

परिवार के सबसे छोटे बेटे हैं सैम कर्रन जिनके नाम से फैंस सबसे ज्यादा वाकिफ हैं। वो इग्लैंड क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य हैं। एक शानदार ऑलराउंड जिनको आईपीएल 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा है।

मंझले बेटे ने पिता और दादा का रास्ता चुना
05 / 07

मंझले बेटे ने पिता और दादा का रास्ता चुना

परिवार के दो सदस्य इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलने लगे लेकिन तीन भाईयों में बीच वाले भाई बेन कर्रन ने हाल में इतिहास रचा है। उनको जिम्बाब्वे की वनडे टीम में शामिल किया गया है। वो जल्द ही अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।

बेन कर्रन ने की घर वापसी
06 / 07

बेन कर्रन ने की घर वापसी

लंबे समय बाद कर्रन परिवार का कोई सदस्य अपनी मातृभूमि जिम्बाब्वे लौट चुका है। कुछ साल बेन कर्रन ने इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट खेला है लेकिन वहां मन नहीं लगा तो उन्होंने अपने पिता और दादा के रास्ते पर चलते हुए जिम्बाब्वे से खेलने का फैसला किया।

बेन के करियर आंकड़े
07 / 07

बेन के करियर आंकड़े

बेन कर्रन बाएं हाथ से टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी। वो इंग्लैंड के क्लब नॉर्थम्पटनशायर से खेलते रहे हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 46 मैचों में 2582 रन बनाने के साथ 4 विकेट भी लिए हैं। लिस्ट-ए के 36 मैचों में 999 रन बनाए हैं जबकि 30 टी20 मैचों में 575 रन बना चुके हैं।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited