T20 विश्व कप के सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी ने की कातिलाना गेंदबाजी, रच दिया इतिहास

Frank Nsubuga creates history: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें मुकाबले में युगांडा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पापुआ न्यू गिनी को हरा दिया है। ये युगांडा की टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की पहली जीत है। ये ऐतिहासिक पल युगांडा के लिए वेस्टइंडीज स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम में आया है जो कि हर खिलाड़ी को हमेशा याद रहने वाला है। इस जीत में जहां रियायत अली शाह की बेहतरीन पारी का योगदान रहा वहीं दूसरी ओर 43 साल के गेंदबाज फ्रैंक एनएसबुगा की गेंदबाजी भी कमाल की रही। जिन्होंने 4 ओवर में केवल 4 रन देकर इतिहास रच दिया।


01 / 05
Share

टी20 विश्वकप 2024 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

फ्रैंक एनएसबुगा का जन्म 1980 में हुआ था। वे फिलहाल 43 साल के हैं और इस विश्वकप में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। वहीं हांगकांग के रेयान कैंपबेल ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि वर्ल्ड कप के पूरे इतिहास में सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में फ्रैंक से आगे हैं। रेयान ने 44 साल की उम्र में 2016 में भाग लिया था।​

02 / 05
Share

वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

फ्रैंक एनएसबुगा ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 4 ओवर में केवल 4 रन दिए इस दौरान उन्होंने दो मेडल ओवर भी डाले। इसी के साथ वे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे किफायती स्पैल डालने वाले प्लेयर बन गए हैं।​

03 / 05
Share

एनरिच नोर्तजे का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

​फ्रैंक एनएसबुगा ने एनरिच नोर्तजे का इसी विश्वकप में बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नोर्तजे ने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर के स्पैल में केवल 7 रन दिए थे।​

04 / 05
Share

1977 में चैंपियंस ट्रॉफी में लिया था भाग

​फ्रैंक एनएसबुगा की कहानी काफी रोचक है। वे जब 16 साल के थे तब उन्होंने 1997 चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लिया था। इसके बाद उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट खेलने के लिए लगभग तीन दशक इंतजार करना पड़ा। हालांकि जब उन्हें मौका मिला तो वे छा गए।​

05 / 05
Share

युगांडा की ऐतिहासिक जीत

पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मिली जीत युगांडा के लिए काफी ऐतिहासिक है। ये उनकी विश्वकप के इतिहास की पहली जीत है। युगांडा ने लंबा सफर तय किया है और ये जीत उनकी मेहनत का नतीजा है।​