IPL 2025 में KKR के पास आए हैं 8 शानदार तेज गेंदबाज

KKR Pacers In IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमों ने नीलामी के दौरान खूब पैसा खर्च किया। सबसे ज्यादा जोर बल्लेबाजों पर था लेकिन गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे। खासतौर पर तेज गेंदबाज, जिन पर टीमों ने अच्छी खासी रकम लुटाई। बात अगर पिछले आईपीएल सीजन की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स की करें तो उन्होंने विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों से लेकर ऑलराउंडर पेसर तक कुल मिलाकर 8 ऐसे तेज गेंदबाजों को इस बार शामिल किया है जो किसी भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी होंगे। यहां आपको बताते हैं कि कौन-कौन हैं वो शानदार गेंदबाज।

01 / 07
Share

कोलकाता नाइट राइडर्स की पेस बैटरी

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने नए सिरे से जो टीम खड़ी की है उसमें एक से एक तेज गेंदबाज भी शामिल हैं। इन 8 गेंदबाजों के नाम आपको बताते हैं।

02 / 07
Share

एनरिच नॉर्खिया

कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे दक्षिण अफ्रीकी पेसर एनरिच नॉर्किया जिनको केकेआर ने 6.50 करोड़ में खरीदा है। ये तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार से हर बल्लेबाज के लिए मुसीबत बनेगा।

03 / 07
Share

हर्षित राणा

केकेआर ने भारतीय पेसर हर्षित राणा को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। हर्षित ने पिछले सीजन में कोलकाता को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और अब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपना दम दिखा चुके हैं।

04 / 07
Share

उमरान मलिक

भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार उमरान मलिक अब सनराइजर्स हैदराबाद नहीं बल्कि केकेआर के लिए रफ्तार भरेंगे। 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर गेंदबाजी करने में सक्षम इस फास्ट बॉलर को केकेआर ने 75 लाख रुपये में खरीदा है।

05 / 07
Share

स्पेंसर जॉनसन

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा है। जॉनसन आईपीएल में अपनी तेज गेंदों से बड़ा नाम कमाने के लिए उत्साहित हैं।

06 / 07
Share

वैभव अरोड़ा और आंद्रे रसेल

भारतीय तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ को केकेआर ने 1.80 करोड़ में खरीदा है और वो एक शानदार पेसर हैं। वहीं, दूसरी तरफ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल एक बार फिर टीम का हिस्सा होंगे जिनको केकेआर ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। रसेल बल्लेबाजी के साथ अपनी तेज गेंदबाजी से भी विकेट लेने में सक्षम हैं।

07 / 07
Share

रमनदीप सिंह और रॉवमैन पॉवेल

भारत के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को केकेआर ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है और उनकी तेज गेंदबाजी भी देखने लायक होगी। वहीं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रॉवमैन पॉवेल भी आंद्रे रसेल जैसी भूमिका निभाएंगे जिनको केकेआर ने 1.50 करोड़ में खरीदा है।