लखनऊ की नवाबी में अनसोल्ड ठाकुर का हाथ, 6 ओवर फेंक बन गए पर्पल कैप होल्डर

Shardul Thakur: इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें मुकाबले में जब लखनऊ को जीत की जरुरत थी, तब मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर ने हाथ बढ़ाया और जीत दिला दी। ठाकुर न केवल प्लेयर ऑफ द मैच बने बल्कि अनसोल्ड होने का अपने अंदाज में बदला भी ले लिया।

अनसोल्ड ठाकुर का पर्पल कैप होल्डर तक का सफर
01 / 06

अनसोल्ड ठाकुर का पर्पल कैप होल्डर तक का सफर

आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज को खरीददार नहीं मिले थे। शार्दुल की बेस प्राइस 2 करोड़ थी, लेकिन किसी भी टीम ने एक भी बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रहे।

लखनऊ के लिए मौके पर चौका
02 / 06

लखनऊ के लिए मौके पर चौका

मोहसिन खान चोटिल हुए थे तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने शार्दुल ठाकुर को मौका दिया। शार्दुल ने दोनों हाथों से इस मौके को लिया और दो मैच के बाद पर्पल कैप का खिताब अपने नाम कर लिया।

बेस्ट बैटिंग लाइनअप के खिलाफ ठाकुर का जलवा
03 / 06

बेस्ट बैटिंग लाइनअप के खिलाफ ठाकुर का जलवा

आईपीएल 2025 की सबसे विस्फोटक बैटिंग लाइनअप के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने गजब का स्पेल डाला। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनकी इसी स्पेल का नतीजा था कि लखनऊ की टीम हैदराबाद को 200 रन से नीचे रोकने में कामयाब रही।

6 ओवर की गेंदबाजी में जीत लिया पर्पल कैप
04 / 06

6 ओवर की गेंदबाजी में जीत लिया पर्पल कैप

शार्दुल ठाकुर के लिए यह केवल दूसरा मुकाबला था। उन्होंने दो मैच में 6 ओवर की गेंदबाजी की और 6 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम कर लिया। इतना ही नहीं आईपीएल में उनके 100 विकेट भी पूरे हो गए।

लखनऊ को दिलाई पहली जीत
05 / 06

लखनऊ को दिलाई पहली जीत

पहला मुकाबला हारकर लखनऊ के ऊपर जीत का दबाव था और शार्दुल ने अपनी टीम के लिए मोर्चा थामा। 4 विकेट लेकर शार्दुल प्लेयर ऑफ द मैच बने और अपनी टीम की पहली जीत सुनिश्चत कर दी।

एक कॉल ने बदली जिंदगी
06 / 06

एक कॉल ने बदली जिंदगी

आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद शार्दुल ने काउंटी खेलने का मन बना लिया था। उन्होंने एसेक्स के साथ करार भी कर लिया था, लेकिन रणजी मैच के दौरान उन्हें जहीर खान का फोन आया और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited