IPL ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा, सबसे तेज शतक लगाकर 27 करोड़ वाला जवाब दिया

Urvil Patel Century: कुछ क्रिकेटरों को जब किसी को जवाब देना होता है तो वो बिना कुछ बोले अपने प्रदर्शन को उसका जरिया बनाते हैं। ऐसा ही कुछ किया है गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने। उनको आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। उर्विल निराश तो थे लेकिन उन्होंने बिना कुछ कहे भारत के प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऐसी पारी खेली जिसने सबकी बोलती बंद कर दी। उन्होंने रिकॉर्ड भी उस ऋषभ पंत का तोड़ा जिनको आईपीएल नीलामी में 27 करोड़ रुपये देकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया है।

उर्विल पटेल ने सबकी बोलती बंद की
01 / 07

उर्विल पटेल ने सबकी बोलती बंद की

आईपीएल 2025 ऑक्शन में तमाम खिलाड़ी बिके लेकिन जब उर्विल पटेल की बोली की बारी आई तो किसी ने भी हाथ खड़ा नहीं किया। इस शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ने कुछ अन्य खिलाड़ियों की तरह अपना दुख सोशल मीडिया पर तो नहीं जाहिर किया लेकिन बल्ले से मैदान पर तूफान ला दिया। आइए जानते हैं उनके ताजा कमाल के बारे में।

इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन
02 / 07

इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन

आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों का सबसे बड़ा ऑक्शन दो दिन तक आयोजित हुआ। इस नीलामी में सभी 10 टीमों ने मिलकर 182 खिलाड़ियों को खरीदा जिसमें 120 भारतीय खिलाड़ी थे।

उर्विल को किसी ने नहीं खरीदा
03 / 07

उर्विल को किसी ने नहीं खरीदा

उर्विल पटेल को गुजरात टाइटंस ने नीलामी से पहले अपनी टीम से रिलीज कर दिया था। नीलामी में उनका बेस प्राइस कुल 30 लाख रुपये था, लेकिन किसी भी टीम ने उनको खरीदने की इच्छा नहीं जताई और उनके हाथ निराशा लगी।

बल्ले से दिया करारा जवाब
04 / 07

बल्ले से दिया करारा जवाब

इधर आईपीएल नीलामी समाप्त हुए एक ही दिन हुआ था कि उर्विल पटेल ने भारत के प्रतिष्ठित सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में गुजरात के लिए खेलते हुए इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज शतक बना दिया। उर्विल ने सिर्फ 28 गेंदों में शतक लगाया। उन्होंने 35 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली जिसमें 12 छक्के और 7 चौके शामिल रहे।और पढ़ें

UrvilPatel5
05 / 07

UrvilPatel5

UrvilPatel6
06 / 07

UrvilPatel6

UrvilPatel7
07 / 07

UrvilPatel7

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited