IPL ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा, सबसे तेज शतक लगाकर 27 करोड़ वाला जवाब दिया

Urvil Patel Century: कुछ क्रिकेटरों को जब किसी को जवाब देना होता है तो वो बिना कुछ बोले अपने प्रदर्शन को उसका जरिया बनाते हैं। ऐसा ही कुछ किया है गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने। उनको आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। उर्विल निराश तो थे लेकिन उन्होंने बिना कुछ कहे भारत के प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऐसी पारी खेली जिसने सबकी बोलती बंद कर दी। उन्होंने रिकॉर्ड भी उस ऋषभ पंत का तोड़ा जिनको आईपीएल नीलामी में 27 करोड़ रुपये देकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया है।

01 / 07
Share

उर्विल पटेल ने सबकी बोलती बंद की

आईपीएल 2025 ऑक्शन में तमाम खिलाड़ी बिके लेकिन जब उर्विल पटेल की बोली की बारी आई तो किसी ने भी हाथ खड़ा नहीं किया। इस शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ने कुछ अन्य खिलाड़ियों की तरह अपना दुख सोशल मीडिया पर तो नहीं जाहिर किया लेकिन बल्ले से मैदान पर तूफान ला दिया। आइए जानते हैं उनके ताजा कमाल के बारे में।

02 / 07
Share

इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन

आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों का सबसे बड़ा ऑक्शन दो दिन तक आयोजित हुआ। इस नीलामी में सभी 10 टीमों ने मिलकर 182 खिलाड़ियों को खरीदा जिसमें 120 भारतीय खिलाड़ी थे।

03 / 07
Share

उर्विल को किसी ने नहीं खरीदा

उर्विल पटेल को गुजरात टाइटंस ने नीलामी से पहले अपनी टीम से रिलीज कर दिया था। नीलामी में उनका बेस प्राइस कुल 30 लाख रुपये था, लेकिन किसी भी टीम ने उनको खरीदने की इच्छा नहीं जताई और उनके हाथ निराशा लगी।

04 / 07
Share

बल्ले से दिया करारा जवाब

इधर आईपीएल नीलामी समाप्त हुए एक ही दिन हुआ था कि उर्विल पटेल ने भारत के प्रतिष्ठित सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में गुजरात के लिए खेलते हुए इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज शतक बना दिया। उर्विल ने सिर्फ 28 गेंदों में शतक लगाया। उन्होंने 35 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली जिसमें 12 छक्के और 7 चौके शामिल रहे।

05 / 07
Share

27 करोड़ वाले पंत का रिकॉर्ड तोड़ा

इस शतक के साथ उन्होंने रिकॉर्ड भी किसका तोड़ा, ऋषभ पंत का, जिनको आईपीएल नीलामी में लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदकर सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया है। पंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 32 गेंदों में शतक लगाकर 2018 में रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब उर्विल ने तोड़ डाला है।

06 / 07
Share

दो साल गुजरात ने मौका नहीं दिया

यही नहीं, गुजरात टाइटंस ने उर्विल पटेल को आईपीएल 2022 की नीलामी में खरीदा था, लेकिन दो साल तक उनको एक भी मैच में मौका नहीं दिया और अब बिना खिलाए रिलीज कर दिया।

07 / 07
Share

उर्विल पटेल का करियर

गुजरात के बड़ौदा में 17 अक्तूबर 1998 को जन्मे उर्विल पटेल दाएं हाथ के बल्लेबाज और शानदार विकेटकीपर हैं। उन्होंने अब तक अपने घरेलू टी20 करियर में 44 मैच खेलते हुए 164.11 के स्ट्राइक रेट से 988 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।