पाकिस्तान को हराने वाली USA क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का जन्म इन देशों में हुआ

USA Team composition: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में पाकिस्तान की टीम बड़े उलटफेर का शिकार हो गई। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को यूएसए ने रोमांचक तरीके से मात दे दी। ये यूएसए क्रिकेट के लिए बेहद ऐतिहासिक जीत है। टीम का स्क्वॉड का जब ऐलान हुआ था तब हर कोई हैरान रह गया था। दरअसल इस टीम में अलग-अलग देशों के खिलाड़ी मौजूद हैं। जिसमें भारत-पाकिस्तान समेत कनाडा और वेस्टइंडीज भी है। आइए जानते हैं यूएसए की टीम की कंपोजिशन।


01 / 05
Share

भारतीय खिलाड़ियों की भरमार

​यूएसए की टीम में कुल 5 भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। इसमें कप्तान मोनांक पटेल, हरमीत सिंह, निसार्ग पटेल, मिलिंग कुमार और सौरभ नेत्रवल्कर भी शामिल हैं जिन्होंने सुपर ओवर में अपने स्पैल से सभी का दिल जीत लिया था।​

02 / 05
Share

पाकिस्तान के भी प्लेयर्स मौजूद

यूएसए की टीम में अली खान और शायान जहांगीर के रुप में दो पाकिस्तानी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। अली खान ने तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भाग भी लिया था और शानदार गेंदबाजी की थी।​

03 / 05
Share

वेस्टइंडीज का उप-कप्तान, द.अफ्रीका के प्लेयर को भी जगह

यूएसए की टीम के उप-कप्तान एरोन जोन्स हैं जो कि वेस्टइंडीज के रहने वाले हैं। जोन्स अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं टीम में शैडली वैन शाल्कविक के रुप में एक द.अफ्रीकी खिलाड़ी मौजूद है।​

04 / 05
Share

अमेरिका के युवा चेहरों को भी मिली जगह

यूएसए की टीम में अमेरिका के रहने वाले जेस्सी सिंह, नोस्टुश केंजीगे और स्टीवन टेलर भी मौजूद हैं।​

05 / 05
Share

कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड के इकलौते प्लेयर

​इस टीम में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर कोरी एंडरसन मौजूद हैं। वे टीम के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर रहे हैं।​