न इंग्लैंड और न पाकिस्तान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी ने चुन ली टी20 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीम
Usman Khawaja Predicts Two Finalists: टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच शुरू हो चुका है। हर कोई अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने की तैयारी भी पूरी ली है। लेकिन इस बीच वर्ल्ड चैम्पियन टीम ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। इस दौरान उन्होंने न तो इंग्लैंड को और न ही पाकिस्तान की टीम को चुना है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हुआ और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप का शुरू हुआ रोमांच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांचक शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 2 जून को मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में अमेरिका ने शानदार जीत हासिल की थी।
29 जून को खेला जाएगा फाइनल
अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।
ख्वाजा ने कर दी भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट ओपनर उस्मान ख्वाजा ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइपल में खेलने वाली दो टीमों को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। इसमें उन्होंने एक टीम ऑस्ट्रेलिया और दूसरी टीम के रुप में भारत को चुना है।
ग्रुप-ए में है टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें उतरी हैं। सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रुप-ए में है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है।
ख्वाजा का ऐसा है इंटरनेशनल करियर
2011 में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए डेब्यू करने वाले उस्मान ख्वाजा ने अभी तक 122 मैच खेल चुके हैं। इस दौरन उन्होंने 73 टेस्ट में 5451 रन बनाए हैं, जबकि 40 वनडे में 1554 रन और 9 टी20 में 241 रन बनाए हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited