18 साल से कम उम्र में IPL डेब्यू करने वाले खिलाड़ी, टॉप पर वैभव

IPL Youngest Player: आईपीएल का 36वां मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। इस मुकाबले में भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की हो, लेकिन यह मुकाबला राजस्थार रॉयल्स ने फैंस के लिए ऐतिहासिक बना दिया। दरअसल राजस्थान ने संजू सैमसन की जगह बिहार के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल डेब्यू करने का मौका दिया और उन्होंने उतरते साथ इतिहास रच दिया।

वैभव का ऐतिहासिक डेब्यू
01 / 06

वैभव का ऐतिहासिक डेब्यू

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में बिहार के ताजपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू किया। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए। वैभव ने 14 साल 23 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया और इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ने खींचा था ध्यान
02 / 06

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ने खींचा था ध्यान

आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले वैभव अंडर-19 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 58 गेंदों पर शतक लगा चुके हैं। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया चार दिवसीय मैच था। उन्होंने प्रयास वर्मन का रिकॉर्ड तोड़ा जो इससे पहले आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी थे।

डेब्यू को बनाया खास
03 / 06

डेब्यू को बनाया खास

​वैभव का डेब्यू न केवल ऐतिहासिक रहा, बल्कि उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का मारकर इसे और स्पेशल बना दिया। डेब्यू पर छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों में उन्होंने अपना नाम शुमार कर लिया। वैभव से पहले समीर रिजवी भी यह कारनामा कर चुके हैं।​

प्रयास राय बर्मन का रिकॉर्ड टूटा
04 / 06

प्रयास राय बर्मन का रिकॉर्ड टूटा

​इससे पहले सीजन 2019 में प्रयास राय बर्मन ने 16 साल और 157 दिन की उम्र में आरसीबी से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। अब 6 साल बाद वैभव ने उनसे यह उपलब्धि छीन ली है।​

लिस्ट में अफगानिस्तान के मुजीब
05 / 06

लिस्ट में अफगानिस्तान के मुजीब

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर्र रहमान भी हैं, जिन्होंने सीजन 2018 में 17 साल और 11 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने पंजाब के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेब्यू किया था। डेब्यू पर मुजीब ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। ​

मुजीब का आईपीएल करियर
06 / 06

मुजीब का आईपीएल करियर

मुजीब उर्र रहमान का आईपीएल करियर छोटा रहा है। अब तक उन्होंने 20 आईपीएल मैच में 20 विकेट चटकाए हैं। 27 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट स्पेल है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited