T20I मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप-5 भारतीय बॉलर

Varun Chakaravarthy Fifer: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैच की टी20 सीरीज के गकेबरहा के सेंट जॉर्ज्स पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 3 विकेट के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम 125 रन के छोटे लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रही। वरुण चक्रवर्ती ने अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बल पर भारतीय टीम को मैच में बनाए रखा और जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया था। लेकिन आठवें विकेट के लिए स्टब्स 47(41) और गेराल्ड कोएट्जी 19(9) ने 20 गेंद में नाबाद 42 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी। वरुण चक्रवर्ती ने अपने टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। चक्रवर्ती अंतरराष्ट्रीय टी20 में पांच विकेट चटकाने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बने और भारत के लिए टी20आई में पांचवां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है भारत के लिए टी20आई में टॉप-5 गेंदबाजी प्रदर्शन?

दीपक चाहर-76
01 / 05

दीपक चाहर-7/6

टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड दीपक चाहर के नाम दर्ज है। चाहर ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में खेले गए मैच में 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।

युजवेंद्र चहल-256
02 / 05

युजवेंद्र चहल-25/6

लेग स्पिन युजवेंद्र चहल भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। चहल ने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। चहल T20I की एक पारी में पांच विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे।और पढ़ें

भुवनेश्वर कुमार-45
03 / 05

भुवनेश्वर कुमार-4/5

मेरठ एक्सप्रेस के नाम से विख्यात तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार T20I मुकाबले में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं। भुवी ने साल 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

कुलदीप यादव-175
04 / 05

कुलदीप यादव-17/5

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाजों में चौथे स्थान पर हैं। कुलदीप ने साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए मुकाबले में 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे।

वरुण चक्रवर्ती-175
05 / 05

वरुण चक्रवर्ती-17/5

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गकेबरहा में खेले गए मुकाबले में 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। चक्रवर्ती का प्रदर्शन भारतीय गेंदबाज का अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में पांचवां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन। चक्रवर्ती ने अपने पांच में से चार विकेट बल्लेबाजों को बोल्ड करके अपने नाम किए। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited