KKR को लगा करारा झटका, चोटिल हुआ पौने चौबीस करोड़ का खिलाड़ी
Venkatesh Iyer Injury: रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के दूसरे चरण के पहले दिन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक बुरी खबर आई। जिस खिलाड़ी को उन्होंने नए सीजन के लिए 23.75 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था वो गंभीर रूप से मैच के दौरान चोटिल हो गया। नौबत ऐसी आई की उस खिलाड़ी को मैदान छोड़ना पड़ा। वो खिलाड़ी है घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर।
केरल के खिलाफ हुए चोटिल
मध्य प्रदेश और केरल के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर का टखना मुड़ गया। जिसके बाद दर्द से कराहते हुए वो मैदान पर लेट गए। उन्हें मैदान पर तुरंत फिजियो ने ट्रीटमेंट दिया गया लेकिन राहत नहीं मिलने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
दोबारा लौटे मैदान पर
टीम जब दोबारा मुश्किल में नजर आई तो वेंकटेश दोबारा बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने अपनी टीम को 160 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। चोटिल होने के बावजूद उन्होंने 42(80) रन की पारी खेली।
कितनी गंभीर है चोट
वेंकटेश अय्यर की चोट कितनी गंभीर है इसका पता अबतक नहीं चला है। ऐसे में यह मध्यप्रदेश और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों के लिए चिंता का विषय है।
केकेआर की बढ़ सकती है मुश्किलें
कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि वेंकटेश अय्यर को नए सीजन के लिए टीम के नए कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। अय्यर को इसी वजह से 23.75 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा था।
बदल जाएंगे सारे समीकरण
अगर अय्यर के टखने की चोट ज्यादा गंभीर हुई तो डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता की परेशानियां बढ़ जाएंगी और उनकी वेंकटेश को केंद्र में रखकर बनाई योजनाओं पर पानी फिर जाएगा। ऐसे में केकेआर चाहेगी कि वेंकटेश की चोट ज्यादा गंभीर ना हो।
सर्दियों में भी भरपूर पीएं पानी वरना हो सकता है डिहाइड्रेशन, शरीर को होता है भारी नुकसान
सगाई की अंगूठी को हाथों से छिन ले गया था सच्चा प्यार, रश्मिका मंदाना ने जीवन में झेला था इस बदनामी का दाग
Top 7 TV Gossips: विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी पर करण ने मारा ताना, आग से खेलती नजर आईं निया शर्मा
बुढ़ापे में फैशन क्वीन बनने चली थीं मलाइका, संभालती रह गईं कंधे से गिरता पल्लू, झूमर लदे ब्लाउज ने यूं बचा ली इज्जत
गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में क्या होता है अंतर, 90% लोगों को नहीं होगा पता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited