IPL 2025 के पहले मैच में KKR और RCB के इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
Players To Watch Out For In KKR vs RCB IPL 2025 Match: आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब बस थोड़ा समय ही बचा है। जब 22 मार्च को शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा तो अगले दो महीनों के लिए करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजरें दुनिया की इस सबसे महंगी क्रिकेट लीग पर टिक जाएंगी जहां तमाम धुरंधर खिलाड़ी अपना हुनर दिखाने उतरेंगे। इस सीजन के लिए हुई खिलाड़ियों की मेगा नीलामी के बाद सभी टीमें तकरीबन पूरी तरह से बदल चुकी हैं, ऐसे में टूर्नामेंट में नया रूप और अंदाज भी देखने को मिलेगा। इस बार पहला मैच भी रोमांचक होने वाला है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीमें आमने-सामने होंगी। हम यहां जानेंगे कि इस बड़े मुकाबले में किन 5 खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।

पहले मैच के लिए सब तैयार
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले में जहां आरसीबी की टीम लगभर पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी, वहीं केकेआर में भी काफी बदलाव हो चुके हैं।

किन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में वैसे तो दुनिया के 22 बेहतरीन खिलाड़ी मैदान पर उतरने वाले हैं, लेकिन दोनों टीमों को मिलाकर जिन 5 खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा निगाहें टिकी होंगी, उनके नाम जान लेते हैं।

विराट कोहली
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन (8004) बनाने वाले महान भारतीय बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए लगातार 18वें साल चुनौती पेश करने उतरेंगे। वो फिर से ओपनर की भूमिका निभाएंगे और टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इस रन मशीन को में रोकना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आसान नहीं होगा।

सुनील नरायन
इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार और केकेआर के वफादार सिपाही के रूप में सालों से टीम के साथ टिके रहने वाले वेस्टइंडीज के सुनील नरायन एक बार फिर अपना हुनर दिखाने को बेताब होंगे। चाहे वो ओपनर के तौर पर धुआंधार बल्लेबाजी हो या फिर ईडन गार्डन पर अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाना, आरसीबी के लिए पहले मैच में वो बहुत बड़ी चुनौती होंगे।

रजत पाटीदार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू भी इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली है और वो हैं रजत पाटीदार। वो और विराट दो ही खिलाड़ी थे जिनको आईपीएल नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था। पहली बार कप्तानी करने जा रहे इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज की आक्रामक बल्लेबाजी पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की कड़ी परीक्षा ले सकती है।

वरुण चक्रवर्ती
जब से वरुण चक्रवर्ती भारतीय क्रिकेट टीम की सीमित ओवर टीमों के सदस्य बने हैं, वो अलग ही तेवर दिखा रहे हैं। हर अगले मैच में वो मैच विनर की भूमिका निभाते दिख रहे हैं। आईपीएल में वो पिछले कुछ सालों में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में रहे हैं और उनकी रहस्यमयी फिरकी गेंदें आरसीबी को पहले मुकाबले में आसानी से जीतने नहीं देगी।

वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के एक अन्य प्रमुख खिलाड़ी जो पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए चीजें मुश्किल बना सकते हैं, वो हैं ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर। इस शानदार खिलाड़ी को केकेआर ने 23.75 करोड़ की रकम में रिटेन किया है, वो टूर्नामेंट के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं, इसलिए पहले ही मैच से उनसे उम्मीदें दोगुनी होंगी। पिछली बार केकेआर को खिताब जिताने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी।
मधुमक्खी या बड़ा वन, कैसे पड़ा मधुबनी का नाम?
Mar 21, 2025

Throwback: धर्मेंद्र ने जब ईशा देओल को ट्यूबवेल में दे दिया था धक्का, डर के कारण 11 साल की लड़की ने उठाया था ये कदम

यूट्यूब से पढ़ाई कर UPSC पर साधा निशाना, वेटनरी ऑफिसर से IAS बन पाया मुकाम

लाल मिर्ची जैसी तीखी हैं इन बॉलीवुड हसीनाओं की सास, बहू को आंखें दिखाकर एक ही झटके में कर देती हैं बोलती बंद

ईश्वर की विशेष कृपा पाती हैं इस मूलांक की लड़कियां, मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का भी है यही शुभ अंक

सद्गुरु ने इस दाल को बताया प्रोटीन का सरताज, इसके आगे चिकन-मटन भी फेल, सेहत को मिलेंगे कई फायदे

आलिया भट्ट नहीं है रणबीर कपूर की पहली पत्नी, कपूर खानदान के लाडले ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

IPL 2025 All Teams Full Squads: शुरू हो रहा है क्रिकेट का त्योहार, देखिए सभी आईपीएल टीमें कैसी दिखती हैं

IRFC Dividend 2025 : IRFC की रिकॉर्ड डेट आज, शेयर में गिरावट; जानें क्या आज स्टॉक खरीदने पर डिविडेंड मिलेगा या नहीं

राजस्थान के विश्वविद्यालयों में कुलपति की जगह होंगे कुलगुरू, भजनलाल सरकार का अहम फैसला

Shitala Mata Ki Aarti: जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता...यहां देखें शीतला माता की आरती के लिरिक्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited