सिडनी में कैसा है किंग कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड

IND vs AUS 5th Test: मेलबर्न टेस्ट गंवाकर टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ गई है। अब उसे हर हाल में आखिरी टेस्ट जोकि सिडनी में होने वाला है जीतना पड़गा। इसके लिए विराट को अच्छा प्रदर्शन करना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मैदान पर विराट का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

01 / 05
Share

विराट की खराब फॉर्म

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में विराट कोहली बल्ले से संघर्ष करते नजर आए हैं। पर्थ टेस्ट में उनकी शतकीय पारी को छोड़ दें तो वह इस पूरे दौरे पर रन के लिए तरसते रहे हैं। यही कारण है कि टीम इंडिया को मेलबर्न में भी हार झेलनी पड़ी।

02 / 05
Share

BGT 2024-25 में विराट

इस दौरे पर विराट के प्रदर्शन की बात करें तो 4 मैच की 7 पारी में उन्होंने 27.83 की खराब औसत से केवल 167 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन रहा है।

03 / 05
Share

सिडनी में होगा आखिरी टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी से खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बने रहने के लिए उसे हर हाल में मुकाबला जीतना होगा। टीम को विराट से एक बड़ी मैच विनिंग पारी की उम्मीद होगी।

04 / 05
Share

सिडनी में कैसा है विराट का रिकॉर्ड

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में विराट के रिकॉर्ड की बात करें तो यह उतना खास नहीं रहा है। 3 मैच की 5 पारी में उन्होंने 49.6 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाए हैं जिसमें एक शतकीय पारी शामिल है।

05 / 05
Share

9 साल पहले शतक

सिडनी के मैदान पर विराट के बल्ले से आखिरी शतक साल 2015 में यानी ठीक 9 साल पहले आया था। उन्होंने उस मैच में 147 रन की पारी खेली थी। आखिरी मुकाबले में उनसे इसी तरह की पारी की उम्मीद होगी।