छह मैच में 5 शतक, 33 की उम्र में हाहाकर मचा रहा है धाकड़ प्लेयर

Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की कप्तानी संभाल रहे 33 वर्षीय करुण नायर ने बल्ले से कहर बरपा दिया है। टूर्नामेंट में अबतक खेले 6 मैच में पांच शतक जड़कर उन्होंने नया इतिहास रच दिया है। हाल तो ऐसा है कि नायर आतिशी अंदाज में रन बना भी रहे हैं और विरोधी गेंदबाज एक बार भी उन्हें आउट नहीं कर सके हैं। करुण नायर ने जो कारनामा विजय हजारे ट्रॉफी में किया है वो लिस्ट-ए क्रिकेट इतिहास में दुनिया में और कोई खिलाड़ी इससे पहले नहीं कर सका। नायर रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी विदर्भ को सेमीफाइनल तक ले आए हैं और टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी का दावा चैंपियंस ट्रॉफी की टीम के ऐलान से पहले पेश कर चुके हैं।

6 मैच में बनाए  674 रन
01 / 06

6 मैच में बनाए 674 रन

करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अबतक खेले 6 मैच की 6 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 674 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक शामिल हैं। इन 6 पारियों में वो एक बार भी आउट नहीं हुए।

शतक के साथ की शुरुआत
02 / 06

शतक के साथ की शुरुआत

टूर्नामेंट में नायर ने जम्मू-कश्मीर के खिलाप 122*(108) रन की शतकीय पारी के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में शुरुआत की थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने नाबाद 44 रन बनाए।

जड़े लगातार चार शतक
03 / 06

जड़े लगातार चार शतक

छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुकाबले के बाद नायर ने चंडीगढ़ 163*(107), तमिलनाडु 111*(103), उत्तर प्रदेश 112(101) और राजस्थान के खिलाफ 122*(82) लगातार चार पारियों में चार शतक जड़ने का अनोखा कारनामा कर दिखाया।

शतकों का चौका जड़ने वाले तीसरे प्लेयर
04 / 06

शतकों का चौका जड़ने वाले तीसरे प्लेयर

लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक जड़ने वाले नायर तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले एन जगदीशन ने साल 2022-23 के सीजन में लगातार पांच शतक जड़े थे। वहीं साल 2020-21 में देवदत्त पडिक्कल इस मुकाम पर पहुंचे थे।

Karun Nair 7
05 / 06

Karun Nair (7)

साल 2017 में खेला था आखिरी टेस्ट
06 / 06

साल 2017 में खेला था आखिरी टेस्ट

साल 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर आखिरी बार भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए साल 2017 में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नजर आए थे। उसके बाद उन्हें टीम इंडिया में किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited