छह मैच में 5 शतक, 33 की उम्र में हाहाकर मचा रहा है धाकड़ प्लेयर

Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की कप्तानी संभाल रहे 33 वर्षीय करुण नायर ने बल्ले से कहर बरपा दिया है। टूर्नामेंट में अबतक खेले 6 मैच में पांच शतक जड़कर उन्होंने नया इतिहास रच दिया है। हाल तो ऐसा है कि नायर आतिशी अंदाज में रन बना भी रहे हैं और विरोधी गेंदबाज एक बार भी उन्हें आउट नहीं कर सके हैं। करुण नायर ने जो कारनामा विजय हजारे ट्रॉफी में किया है वो लिस्ट-ए क्रिकेट इतिहास में दुनिया में और कोई खिलाड़ी इससे पहले नहीं कर सका। नायर रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी विदर्भ को सेमीफाइनल तक ले आए हैं और टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी का दावा चैंपियंस ट्रॉफी की टीम के ऐलान से पहले पेश कर चुके हैं।

01 / 06
Share

6 मैच में बनाए 674 रन

करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अबतक खेले 6 मैच की 6 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 674 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक शामिल हैं। इन 6 पारियों में वो एक बार भी आउट नहीं हुए।

02 / 06
Share

शतक के साथ की शुरुआत

टूर्नामेंट में नायर ने जम्मू-कश्मीर के खिलाप 122*(108) रन की शतकीय पारी के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में शुरुआत की थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने नाबाद 44 रन बनाए।

03 / 06
Share

जड़े लगातार चार शतक

छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुकाबले के बाद नायर ने चंडीगढ़ 163*(107), तमिलनाडु 111*(103), उत्तर प्रदेश 112(101) और राजस्थान के खिलाफ 122*(82) लगातार चार पारियों में चार शतक जड़ने का अनोखा कारनामा कर दिखाया।

04 / 06
Share

शतकों का चौका जड़ने वाले तीसरे प्लेयर

लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक जड़ने वाले नायर तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले एन जगदीशन ने साल 2022-23 के सीजन में लगातार पांच शतक जड़े थे। वहीं साल 2020-21 में देवदत्त पडिक्कल इस मुकाम पर पहुंचे थे।

05 / 06
Share

पेश किया टीम इंडिया में वापसी का दावा

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे नायर ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की घरेलू वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावा पेश किया है। साल 2016 में उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में दो वनडे खेले थे उसके बाद से उन्हें 8 साल से वनडे में कोई मौका नहीं मिला है।

06 / 06
Share

साल 2017 में खेला था आखिरी टेस्ट

साल 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर आखिरी बार भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए साल 2017 में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नजर आए थे। उसके बाद उन्हें टीम इंडिया में किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला।