IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम में द्रविड़ के बाद एक और धमाकेदार एंट्री
Rajasthan Royals Batting Coach: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए सारी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। अगले साल होने वाले टूर्नामेंट से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें कोचिंग स्टाफ का खास योगदान रहने वाला है। ऐसे में टीमें लगातार इसमें बदलाव कर रही है। राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में द्रविड़ को हेड कोच बनाया था वहीं अब टीम में एक और धमाकेदार एंट्री हो गई है।
राहुल द्रविड़ बने हेड कोच
आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम में सबसे बड़ा बदलाव कोचिंग स्टाफ को लेकर हुआ है। टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। द्रविड़ पहले राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।
कुमार संगकारा को मिला नया रोल
द्रविड़ के कोच बनते ही कुमार संगकारा को नया रोल दे दिया गया है। टीम ने संगकारा को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त कर दिया है। संगकारा लंबे समय से इस टीम से जुड़े हुए हैं।
विक्रम राठौर की हुई एंट्री
राजस्थान रॉयल्स की टीम में भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर की एंट्री हुई है। उन्हें राजस्थान रॉयल्स में भी बल्लेबाजी कोच ही नियुक्त किया गया है।
द्रविड़ विक्रम की सुपरहिट जोड़ी
राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर की जोड़ी काफी शानदार रही है। इन दोनों ने मिलकर भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताया है। उनकी जोड़ी में भारत वर्ल्ड कप 2023 के भी फाइनल में पहुंचा था।
2008 के बाद पहले खिताब की तलाश
राजस्थान रॉयल्स की टीम को 2008 के बाद पहले आईपीएल खिताब की तलाश है। टीम उसके बाद दो बार फाइनल में पहुंची है लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में द्रविड़ विक्रम राठौर के सामने बड़ा चैलेंज होगा।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited