विनेश फोगाट ने अब पेरिस ओलंपिक में हुई राजनीति पर किया बड़ा खुलासा
Vinesh Phogat Interview: पेरिस ओलंपिक 2024 में मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से फाइनल खेलने से डिस्क्वालीफाई की गई पहलवान विनेश फोगाट ने अब पेरिस में हुई राजनीति को लेकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने खुलासे किए हैं कि वहां क्या कुछ हुआ था।
पेरिस ओलंपिक में चूक गई थीं विनेश
संन्यास का ऐलान कर चुकी भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपनी सभी शुरुआती बाउट जीतकर फाइनल में जगह बना ली थी। लेकिन फाइनल से ठीक पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला जिस वजह से उन्हें फाइनल खेलने की अनुमति नहीं दी गई और वो पदक से चूक गई थीं।
भारत लौटकर कांग्रेस का हाथ थामा
विनेश फोगाट का भारत लौटने के बाद जोरदार स्वागत हुआ। कुछ दिन बाद वो राहुल गांधी से मिलीं और उसके बाद उन्हें कांग्रेस का सदस्य बनाते हुआ आगामी हरियाणा चुनाव में उतरने के लिए जुलाना सीट से टिकट भी दे दिया गया।
पहली बार चुप्पी तोड़ी
पेरिस से लौटने के बाद विनेश फोगाट ने मीडिया से ज्यादा बात नहीं की और चुप्पी साधकर रखी। अब जब वो राजनेता बन गईं हैं और प्रचार-प्रसार की बारी आई है तो उन्होंने भी चुप्पी तोड़ दी है। विनेश ने अजीत अंजुम के यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलकर अपनी बातें सामने रखी हैं।
पीटी ऊषा ने बिना बताए तस्वीर खींची
पेरिस ओलंपिक में विनेश के डिस्क्वालीफाई होने के बाद जो पहली तस्वीर सामने आई थी उसमें वो बेड पर थीं और पीटी ऊषा उन्हें हौसला देती नजर आ रही थीं। लेकिन विनेश ने कहा कि उन्हें कुछ पता नहीं चला कि उस समय ऐसा क्यों किया गया। पीटी ऊषा मैम आईं, बिना इजाजत फोटो ली और चली गईं। बाद में कहा कि वो हमारे साथ खड़ी हैं।
इसीलिए दिल टूटा और छोड़ी कुश्ती
पेरिस में इसी तरह बहुत राजनीति हुई और इसी कारण दिल टूट गया। वैसे तो बहुत लोगों ने कहा कि कुश्ती मत छोड़ो, लेकिन क्यों मैं कुश्ती जारी रखूं। हर जगह राजनीति होती है।
इस विषय की पढ़ाई कर एस्ट्रोनॉट बनीं सुनीता विलियम्स, जानें कहां से ली है डिग्री
केएल राहुल का RCB से खेलना तय, फ्रेंचाइजी ने दिया संकेत
धक धक गर्ल के पति की नई कार है तूफानी, 2.8 सेकंड में पहुंचेगी 0-100
रेलवे ट्रैक के किनारे FM क्यों लिखा होता है, आप भी नहीं जानते होंगे
पाकिस्तान में कितने राज्य हैं? जानें कौन सा सबसे बड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited