जाते-जाते गौतम गंभीर को दर्द दे गए विराट कोहली

विराट कोहली ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में 59 गेंद में 76 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी अर्धशतकीय पारी की बदौलत ही टीम इंडिया द. अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। टीम इंडिया की मैच में 7 रन के अंतर से जीत के बाद विराट को फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसी दौरान विराट ने अंतरराष्ट्रीय टी20 से अपने संन्यास की भी ऐलान कर दिया। विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टी20 से विदा होते-होते टीम इंडिया के संभावित नए कोच गौतम गंभीर को एक दर्द दे गए।

01 / 05
Share

तोड़ा गंभीर का 17 साल पुराना रिकॉर्ड

विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का गौतम गंभीर का 17 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड अपनी 59 गेंद में 76 रन की पारी के साथ तोड़ दिया।

02 / 05
Share

गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे 75 रन

गौतम गंभीर ने साल 2007 में टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 54 गेंद में 75 रन की पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 5 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा कर सकी थी।

03 / 05
Share

एक रन के अंतर से पछाड़ा

विराट कोहली ने गौतम गंभीर का रिकॉर्ड महज एक रन के मामूली अंतर से तोड़ दिया। गंभीर को उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी नहीं चुना गया था लेकिन विराट रिकॉर्ड के साथ ये अवार्ड भी लेकर विदा हुए।

04 / 05
Share

फाइनल में बनाए बाकी मैचों से ज्यादा रन

विराट कोहली ने विश्व कप में सेमीफाइनल तक खेले 7 मैच में केवल 75 रन बनाए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन था ये पारी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। लेकिन फाइनल में विराट ने अकेले 76 रन जड़ दिए।

05 / 05
Share

टूर्नामेंट में ऐसा रहा विराट का प्रदर्शन

विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 में खेले 8 मैच की 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 151 रन 18.87 के औसत और 112.68 के स्ट्राइक रेट से बनाए। पूरे टूर्नामेंट में विराट 8 चौके और 7 छ्क्के जड़ सके। ऐसे फीके प्रदर्शन के बावजूद वो टूर्नामेंट में 19वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।