आखिरकार विराट कोहली ने मान ली अपनी गलती, दिल की बात जुबां पर आई
Virat Kohli Interview: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले मैच में शतक लगाया तो सबको लगा कि किंग कोहली एक बार फिर लय में लौट आए हैं, लेकिन इसके बाद बार-बार वो अगले तीन टेस्ट मैचों में असफल होते नजर आए हैं और कोई भी बड़ी पारी उनके बल्ले से नहीं निकली है। मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने इस मामले को लेकर विराट का बचाव किया था, लेकिन विराट खुद इसको लेकर कुछ भी कहने से अब तक बचते रहे थे। अब आखिरकार एक इंटरव्यू में कोहली ने अपने इस लड़खड़ाते फॉर्म को स्वीकार किया है और इसकी वजह पर भी बात की है।
आखिर बोले विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर अपने डगमगाते फॉर्म को लेकर विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं। इस बार विराट कोहली ने खुद इस चीज को लेकर बात की है और एक इंटरव्यू के दौरान गलती स्वीकार करते हुए कारण से पर्दा भी उठाया है। यहां आपको बताएंगे कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शानदार अंदाज में शुरू हुआ था जब पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त बनाई थी, लेकिन उसके बाद से मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोरदार वापसी की और दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। वहीं, तीसरा टेस्ट किसी तरह भारत ने ड्रॉ कराया। अब मेलबर्न में अहम चौथा टेस्ट मैच जारी है।
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया
पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की तुलना में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज दूसरे और तीसरे टेस्ट में पूरी तरह से फ्लॉप होते नजर आए। इनमें सबसे ज्यादा नजरें विराट कोहली पर टिकी थीं जिन्होंने पहले मैच में शतक लगाया था। विराट लगातार ऑफ स्टंप पर बाहर की ओर जाती गेंदों पर आउट होते नजर आ रहे हैं।
विराट ने मानी अपनी गलती
विराट कोहली ने माना है कि वो अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। फॉक्स स्पोर्ट्स को दिए ताजा इंटरव्यू में कोहली ने कहा- पिछली दो तीन पारियां वैसी नहीं रही जैसी मैं चाह रहा था। मैं अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं । टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की चुनौती आती रहती हैं।
क्या ये हैं कारण
कोहली ने अपने इस बिगड़ते फॉर्म की वजह पर बात करते हुए कहा- पिछली बार जब हमने यहां खेला था उसकी तुलना में पिचें काफी तेज हैं। इसके लिये अलग तरीके से खेलना होगा और मुझे अलग तरह की चुनौतियों का सामना करने में आनंद आता है।
जमने की जरूरत है
इस इंटरव्यू में विराट ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर आउट होने के सवाल पर कहा- पिच पर जमने की जरूरत है और एक बार क्रीज पर जमने के बाद अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा। इन हालातों का सम्मान करना भी जरूरी है।
सीरीज में विराट की पारियां
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 5 और नाबाद 100 रन की पारियां खेली थीं। उसके बाद दूसरे टेस्ट में वो 7 और 11 रन ही बना सके। जबकि तीसरे टेस्ट में ब्रिसबेन के मैदान पर वो 3 रन बनाकर ही आउट हो गए थे।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की वो आनंददायक तस्वीरें, जिनमें वे परिवार के साथ समय बिताते नजर आए
तीन बेटियों के पिता थे मनमोहन सिंह, एक वकील तो क्या करती हैं बाकी दोनों
चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है भारत का रिकॉर्ड
Happy New Year Video: फ्री में बनाएं खुद का हैप्पी न्यू ईयर वीडियो, ये हैं टॉप 5 ऐप
गुड़गांव से इन 5 जगहों की करें रोड ट्रिप, मजा ना आए तो कहना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited